पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंत्रियों को ज्ञापन सौंपने का दौर जारी…NMOPS की टीम को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का मिला आश्वाशन

पटना:-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था) बिहार के तत्वावधान में सुमित कुमार सिंह, माननीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिलकर बिहार में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु आग्रह किया गया। माननीय मंत्री से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को रखें।

माननीय मंत्री द्वारा पूरी बात को समझने के उपरांत यह आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही वे इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे।
एनएमओपीएस (NMOPS) बिहार की तरफ से मुख्य रूप से इसमें प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, प्रदेश अंकेक्षक मंजीत कुमार सिंह, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व पुलिस अनुसचिवीय के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा, सहकारिता सेवा संघ के कोषाध्यक्ष अमृतेश कुमार एवं नवीन कुमार ने भाग लिया।

मालूम हो की NPS कर्मी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत हैं और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। राज्यभर में करीब 2 लाख से ज्यादा कर्मी NPS के अंतर्गत कार्यरत है। विमर्श के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा की वर्तमान में प्रत्येक एनपीएस कर्मी के सीपीएफ कटौती में राज्यांश 14%है। पुरानी पेंशन लागू होने से सीपीएफ में दी जाने वाली अंशदान सीधे तौर पर सरकार को देनी नही पड़ेगी।साथ ही जीपीएफ खाते के पैसे को भी सरकार जनहित में उपयोग में ले सकती है।

झारखंड में BJP को क्यो लगा झटका: 2019 से बुरी स्थिति क्यों हो गयी भाजपा की, जानिये क्यों फंस गया पांच सीटों पर भाजपा का पेंच ?

Related Articles

close