प्रेमियों की आयी शामत: होली विश के चक्कर में कई प्रेमी की हुई धुनाई, तो कहीं करा दी शादी, कोई पहुंचा ससुराल, तो कोई अस्पताल

Lovers got into trouble: Many lovers were beaten up for Holi wish, some were forced to get married, some went to their in-laws house and some to the hospital

Love Affair: इस बार होली प्रेमियों के लिए आफत लेकर आयी। होली विश करने पहुंचा प्रेमी कहीं पिट गया, तो कहीं प्रेमी की पकड़कर शादी करा दी गयी। बिहार के पटना में जहां प्रेमी की स्थानीय लोगों ने पकड़कर शादी करा दी, तो वहीं शेखपुरा में विवाहित युवक की प्रेमिका के घर में घुसने पर परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी।

 

प्रेमी की करा दी शादी 

पटना के नौबतपुर में होली पर गर्लफ्रेंड से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करा दी। पिछले एक साल से दोनों का अफेयर चल रहा था। होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को विश करने चोरी-छिपे उसके गांव पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। जानकारी के मुताबिक अमरपुरा गांव में अविनाश कुमार(20) की बहन की शादी हुई है।

 

गांव की सोनाली कुमारी(19) से उसे प्यार हो गया। दोनों परिवार ने शादी के लिए अपनी सहमति भी दी थी। इसके बाद भी बार-बार लड़की से मिलने गांव पहुंच जाता था।लड़के की शादी उसी लड़की से होना तय था। इसके बाद भी लड़की से मिलने पहुंच जाता था। हमलोगों ने कई बार उसे समझाया था। शादी से पहले ये सब ठीक नहीं है। इसके बाद भी वो मानने के लिए तैयार नहीं था।इस बार पहुंचा तो मंदिर में ग्रामीणों और लड़की के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी।

 

प्रेमी की हुई धुनाई 

वहीं शेखपुरा में विवाहित युवक की प्रेमिका के घर में घुसने पर परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक अरियरी प्रखंड के वरुणा गांव निवासी रवि रंजन राउत(35) आधी रात को कसार थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती के घर में घुस गया। पड़ोसियों ने युवक को देख लिया और लड़की के परिवार को सूचना दे दी। लड़की के पिता और भाइयों ने युवक को पकड़ लिया। उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि रवि रंजन तीन बच्चों का पिता है। वह बिजली के खंभे लगाने का काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *