जिस बेटा को परिवार वालों ने मृत समझा वो नोएडा में मोमोज खाते मिला

अजब गजब : आजतक आपने काफी सारी लापता होने की खबरें सुनी और पढ़ी होगी। मगर इस बार एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 5 महीने एक शख्स बिहार से लापता हो गया था। घरवालों ने उसे ढूढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें वो नहीं मिला। ऐसे में थक हारकर परिवालों ने ये मान लिया कि उनका बेटा मर चुका है। मगर अब लापता होने के 5 महीने बाद बिहार से लापता हुआ निशांत नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला। सुनने में बेशक थोड़ा अजीब है लेकिन लापता होने के 5 महीने बाद निशांत अपने साले को नोएडा मिल गया है । निशांत के मिलते ही उसका साला रविशंकर उसे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया । निशांत के मिलने की खबर फिर बिहार के सुल्तानगंज थाने को दी गई।

मामला बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया गांव का है। यहां 31 जनवरी को नवगछिया के ध्रुवगंज निवासी निशांत कुमार अचानक से गायब हो जाते हैं। जिसके बाद निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने एक फरवरी 2023 को सुल्तानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं निशांत के परिवार ने उनके ससुराल वालों पर अपहरण का आरोप लगाया था। निशांत के पिता सच्चितानंद ने निशांत के ससुर और साले पर बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने डीआइजी और एसएसपी को कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन दिया था। मामले में एसएसपी ने एसआइटी का गठन कर रखा था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के रिश्ते में दरार आ चुकी थी।

निशांत के मिलने की कहानी है दिलचस्प

निशांत के मिलने की भी दिलचस्प कहानी है। साले रविशंकर ने बताया कि मैं नोएडा सेक्टर-50 में एक मोमोज स्टॉल में खड़ा था तभी मैंने देखा कि एक भिखारी दुकानदार के पीछे पड़ा है और खाना मांग रहा है। विक्षिप्त सा दिखने वाला वह आदमी कह रहा था कि उसे भूख लगी है। रविशंकर ने जब उका नाम पूछा तो बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछ वाले उस व्यक्ति ने कहा कि वह नौगछिया के ध्रुवगंज का रहने वाले सच्चिदानंद सिंह का बेटा निशांत कुमार है। रविशंकर का कहना है कि मै यह जानकर सन्न रह गया क्योंकि हमने उन्हें मृत मान लिया था। रविशंकर ने कहा कि मैंने 100 अगला डायल कर पुलिस को बुलाया

प्रेम प्रसंग ब्रेकिंग : रिश्ते में भाई बहन को आपस में शादी करने से मना करने पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान...

Related Articles

close