DC आवास में चोरी.. कैश, ज्वेलरी, कपड़ा, मेकअप का सामान सब गायब, चोरी की वारदात से फैली सनसनी

Theft in DC residence. Cash, jewellery, clothes, make-up items all missing, sensation spread due to theft incident.

बोकारो:आमजन अपने सुरक्षा की गुहार जिले के वरीय पदाधिकारी से करते है परंतु जब जिले के अधिकारी ही असुरक्षित हो जाएं तो ऐसे में आमजन की परेशानी और चिंता को समझा जा सकता है। मामला बोकारो जिले का है जब जिले के डीसी आवास में ही चोरी हो गई। चोरी की शिकायत आने के बाद चोरी का सामान बरामद करने में पुलिस के हाथ पांव फूल रहे है।

क्या है मामला

जिले की DC विजया जाधव के आवास में चोरी हो गयी है. चोरी की वारदात 18 फरवरी को हुई है. उस रोज DC विजया जाधव किसी काम से बाहर गयी हुई थीं. चोरी मामले का खुलासा तब हुआ, जब DC वापस अपने आवास पहुंची.

क्या क्या हुआ चोरी

मिली जानकारी के अनुसार उनके आवास से करीब 95 हजार कैश, लाखों के ज्वेलरी, कीमती कपड़े और मेकअप का सामान गायब हो गया. ज्वेलरी में हीरा जड़ित सोने की अंगुठी, गले का हार और कान का हीरे का सेट शामिल है. मामले में DC ऑफिस में तैनात होमगार्ड सोनी कुमारी के आवेदन पर सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

क्या कहती है आवेदनकर्ता

दर्ज FIR में सोनी कुमारी ने बताया कि DC आवास में उसके अलावा मंजु कुमारी और गोपा कुमारी तैनात हैं. इन तीनों के अलावा साफ-सफाई के लिये संविदा पर दो महिलाओं को रखा गया है. इन पांच महिलाओं को छोड़ अन्य किसी को भी DC विजया जाधव के निजी कमरे में जाने की इजाजत नहीं है.

सभी महिला कर्मियों से पूछताछ में पता चला कि 18 फरवरी को DC के बाहर जाने के बाद सफाई करने वाली एक महिला कर्मचारी उनके कमरे में काम कर रही थी. वहीं, तय समय से पहले करीब साढ़े 12 बजे ही बेटी की तबीयत खराब होने की बात कह आवास से निकल गयी थी. यह महिला चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की रहनेवाली है।

शिकायत पर SP ने गठित की कमिटी

DC आवास में चोरी की फैली खबर के बाद पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया. सोनी कुमारी के आवेदन के बाद SP मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर SIT गठित की गयी. गठित SIT ने संदेही गुनहगार महिला को कस्टडी में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गयी और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी महिला ने बताया

पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि DC के घर से चुराये गये ज्वेलरी को उसने जोधाडीह मोड़ स्थित महतो बांध के तालाब में फेंक दिया है. महिला से मिले इनपुट के बाद गोताखोरों को तालाब में ज्वेलरी खोजने के वास्ते लगा दिया गया, पर कुछ मिला नहीं.जानकारी मिलने तक चोरी किये गये सामान पुलिस बरामद नहीं कर पाई है वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles