छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लात-घूंसों से की पिटाई, परीक्षा के दौरान हुआ विवाद

सहरसा। सहरसा के राजेंद्र मिश्र कालेज में शिक्षकों को छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिस शिक्षक को लात घूंसों में मारा गया, उनका नाम आलोक झा और डॉ अक्षय चौधरी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक सहरसा के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में BA थर्ड पार्ट की परीक्षा दूसरी पाली में हो रही थी। सभी क्लास रूम में परीक्षा संचालित हो रही थी।

इसी दौरान परीक्षा दे रहे छात्र के अभिभावक द्वारा परीक्षक के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसके बाद जब इनविजीलेटर परीक्षा दे रहे छात्र के अभिभावक को समझाने के उद्देश्य से बाहर निकले तो उनके साथ छात्र और कुछ लोगों द्वारा धक्का मुक्की और मारपीट की गई। इसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया।इधर छात्रों का शिक्षक के साथ मारपीट करते वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय का है। वीडियो में छात्र अपने लात से टीचर को पेट पर मार रहा है, इसकी वजह से टीचर जमीन पर भी गिर गया। जिसके बाद उस पर लात घूसे बरसाये जा रहे हैं। दोनों परीक्षक में एक का नाम डॉ.आलोक झा है जो अतिथि शिक्षक हैं और दूसरे वीक्षक का नाम डॉ.अक्षय चौधरी है। ये भी अतिथि शिक्षक ही हैं। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में कार्यरत हैं। इन्हीं दोनों शिक्षकों पर अभिभावक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी। जब दोनों वीक्षक बाहर निकल कर समझाने के उद्देश्य से गये उनके पास तो बात बहुत ज्यादा बढ़ गयी।

उसके बाद अभिभावक और छात्र मिलकर धक्का मुक्की कर मारपीट करने लगा और जमकर धुनाई कर दिया। वहीं राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.राजीव झा ने बताया कि छात्र और अभिभावक द्वारा दोनों शिक्षक के ऊपर कॉमेंट किया था। इसको लेकर दोनों वीक्षक बाहर जाकर समझाने गए थे। इसी दौरान छात्र और अभिभावक उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।

उन्होंने ये भी कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बाद सदर थाना को देकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिक्षकों को मारते पीटते छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story