शिक्षिका ने आशिक के साथ मिलकर छात्र का किया किडनैप, फिर कर दिया मर्डर, करोड़पति कारोबारी के बेटे की डेड बॉडी अलमीरे में बंद मिली

कानपुर। शिक्षिका ने अपने आशिक के साथ मिलकर छात्र का पहले तो अपहरण किया और फिर उसका कत्ल कर लिया। छात्र की लाश अलमीरे से बरामद की है। मामला कानपुर का है, जहां एक बड़े कपड़ा कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला ट्यूशन टीचर और उनसे बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया है। अपहरण के बाद व्यापारी से तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस ने छात्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र के ओमपुरवा से बरामद कर लिया है। कुशाग्र रचिता नाम की टीचर से कोचिंग पढ़ने के लिए जाता था। यही शिक्षिका इस किडनैपिंग की मास्टर माइंड थी।

जानकारी के मुताबिक रायपुरवा थाना क्षेत्र के आर्चाय नगर में रहने वाले मनीष कनोडिया का सूरत में कपड़े का कारोबार है। इसके साथ ही उनकी कानपुर के पीरोड में कपड़े की बड़ी शॉप है। मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र कनोडिया (16) जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। छात्र सोमवार शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकला था। कुशाग्र जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। परिजनों ने कोचिंग जाकर पता किया तो वो कोचिंग भी नहीं पहुंचा था। इसके बाद उसके दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

देर शाम तक जब वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. इस बीच उनके घर में एक शख्स ने पत्थर के साथ फिरौती का धमकी भरा लेटर भेजा, जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. लेटर में लिखा था, "अगर बच्चे को सही सलामत चाहते हो तो 30 लाख तैयार रखना, कुछ देर में फोन कर जगह बताएंगे, मैं नहीं चाहता कि आपका त्योहार बर्बाद हो…अल्लाह हू अकबर."

छात्र का शव टीचर के प्रेमी प्रभात शुक्ला के घर से बरामद हुआ है। छात्र की हत्या की साजिश उसकी ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रेमी प्रभात शुक्ला छात्र को अपने घर के पास बने एक स्टोर रूम में ले जाता है। इसके बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लेता है। लगभग 35 मिनट बाद स्टोर रूम से प्रभात शुक्ला तो बाहर निकलता है, लेकिन छात्र को निकलते हुए नहीं देखा जाता है। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। प्रभात सोमवार शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच में ही छात्र की हत्या कर देता है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जाता है कि 35 से 40 मिनट बाद आरोपी प्रभात शुक्ला स्टोर रूम से बाहर निकलता है। प्रभात का 10 मीटर की दूरी पर उसका भी घर है और सीसीटीवी फुटेज में अपने घर में जाता हुआ दिखता है। जिस स्थान पर कुशाग्र की हत्या हुई, वहां से 10 मीटर की दूरी पर आरोपी प्रभात शुक्ला के घर पर महिला टीचर रचिता भी मौजूद थी। प्रभात के घर से निकलते हुए रचिता भी दिख रही है। इसके बाद आरोपी का एक सहयोगी भी कैमरे में देखा जाता है, जो प्रभात के घर के अंदर जाता है। जिस स्टोर रूम में हत्या हुई थी, उसका दरवाजा दोबारा नहीं खोला गया था। उसे पुलिस टीम ने ही खोला है। हत्या क्यों की गयी, इसके बारे में अभी पूछताछ की जा रही है। आशंका है पहचान जाहिर होने के बाद ही हत्या की गयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story