शिक्षक छात्राओं को रोजाना गोद में बैठाकर दिखाता था अश्लील वीडियो, महिलाओं ने गुरुजी को पकड़…क्या हाल किया, देखे Video

पश्चिम सिंहभूम: जिला के बड़ाजामदा ओपी स्थित खास जामदा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं को गोद में बैठाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो एक शिक्षक दिखाता था। इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीणाें का गुस्सा भड़क उठा। खासकर महिलाओं ने अपना आपा खोया। आरोपित गुरुजी प्रेम कुमार को बस्ती जामदा आजीविका महिला ग्राम संगठन समेत बड़ाजामदा की दर्जनों महिलाओं ने शिक्षक से मारपीट कर व उसे जूता-चप्पल का माला पहनाया सरेआम घुमाया। शिक्षक के चेहरे पर कालिख पोतकर जामदा बस्ती में घुमाने के बाद महिलाएं उसे पैदल बड़ाजामदा बाजार होते हुए बड़ाजामदा ओपी पुलिस को सौंपा।

छात्राओं के शौचालय में भी घुस जाता था शिक्षक

जामदा बस्ती व महिला संगठन अध्यक्ष मीनाक्षी देवी व सचिव प्रिया देवी ने बताया कि शिक्षक प्रेम कुमार पिछले कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को जबरदस्ती अपनी गोद में बैठाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था। छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। जब वे शौच करने जाने पर वह छात्राओं के शौचालय में जबरन प्रवेश करता था। छात्राओं के विरोध करने पर वह कोई न कोई बहाना बनाकर उनके साथ मारपीट करता है।

यहां देखे विडियो ….

जब घटना की शिकायत छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो बस्ती की महिलाएं काफी नाराज हुईं। खास जामदा बस्ती की आक्रोशित महिलाएं गुरुवार को स्कूल घुमाते हुए बड़ाजामदा पहुंची। शिक्षक के साथ मारपीट करते हुये जूता-चप्पल का माला पहना उसे जामदा बस्ती से लेकर बड़ाजामदा तक घुमाते हुए लाया। महिलाएं व पीड़ित छात्राओं ने शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को उचित सजा देने के लिये उपायुक्त के नाम पत्र भी सौंप चुके हैं, जो महिला संगठन द्वारा लिखा गया है। इसमें अध्यक्ष मीनाक्षी देवी, सचिव प्रिया देवी के आलावा कमला कुई, आरती सोरेन, ज्योति सुरेन, सुष्मिता देवी, सुखमती, आरती आदि दर्जनों महिलाओं का नाम है।फिलहाल बड़ाजामदा थाने में शिक्षक की पूछताछ की जा रही है।

IBPS PO Recruitment: बैंक में इन पदों पर निकली 3000 से ज्यादा वैकेंसी, जानें भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल

Related Articles

close