मास्साब भी गजब हैं ! केके पाठक की छुट्टी की खबर सुन, शिक्षक स्कूल में ही करने लगे दारू-मटन की पार्टी, क्लास रूम में जाम छलकाते गिरफ्तार

खगड़िया। केके पाठक के इस्तीफे की खबर पर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अफवाह को ही सच मानकर शिक्षक खुशी से झूम उठे हैं। हद तो तब हो गयी, जब केके पाठक के इस्तीफे की खुशी में पगलाये दो शिक्षकों ने स्कूल में ही दारू-मटन पार्टी शुरू कर दी। हालांकि उनकी ये खुशियां ज्यादा देर बरकरार नहीं रह चुकी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जाम छलकाते गुरुजी को क्लास रूम में ही दबोच लिया। मामला बिहार के खगड़िया का है।

अलौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के शिक्षक प्रमोद पासवान और धीरज केसरी को मोबाइल पर खबर देखकर जानकारी मिली, कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। बिना इस्तीफे की सच्चाई को जाने-समझे ही शिक्षक खुशी से उछल पड़े। फिर प्लान किया गया कि इस खुशी को सेलीब्रेट किया गया। केके पाठक के जाने की खुशी इन शिक्षकों के लिए बड़ी थी, इसलिए बड़ी सी दारू की बोतल मंगायी गयी और फिर मटन-चिकन के साथ जबरदस्त चखने का इंतजाम हुआ। फिर बिना देरी किये, दोनों क्लास रूम में ही जाम छलकाने लगे।

इन दो शिक्षकों की खुशियां ग्रामीणों को बर्दाश्त नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने सीधे पुलिस को फोन खड़का दिया। फिर क्या था, पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच गयी और दारु पीते गुरुजी का तुरंत नशा उतार दिया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्लास में शराब और पानी की बोतलें बरामद की गई है।

दोनों शिक्षकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई है, जिसमें 95 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि की गई है। यानि मास्टर साहब काफी शराब पी चुके हैं. पुलिस ने हथकड़ी लगाकर दोनों शिक्षक को थाने ले गई. इस दौरान मौजूद लोगों ने शिक्षकों का काफी मजाक भी बनाया. लोगों ने पूछा कि 'अब हथकड़ी लगने पर कैसा लग रहा है' तो दोनों शिक्षक बहुत ही बेशर्मी से हंसते दिखे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story