झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंचा…इस वर्ष गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड…जानें होली का मौसम

Jharkhand's temperature crossed 39 degrees... This year the heat will break all records... Know the weather of Holi

झारखंड में मार्च महीने में ही गर्मी सताने लगी है. राज्य का पारा  39 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विज्ञानियों ने इसमें 3 डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन तक हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में झारखंड का पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि डाल्टनगंज में अधिकतम तापनाम 392 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. यह मार्च महीने में सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. यहां अभी न्यूनतम पारा 18.3 डिग्री है.

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री तक पहुंच गया. ये सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

बोकारो और जमशेदपुर में भी टूटा रिकॉर्ड
बोकारो और जमशेदपुर में भी गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी. बोकारो में अधिकतम तापमान 5.6 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 2 दिन में झारखंड के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि होगी. 14 से 17 मार्च तक हीटवेव चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
गौरतलब है कि जनवरी में ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि इस बार बसंत की जगह सीधे गर्मी दस्तक देगी. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. अभी मार्च महीने में ही 34 और 39 डिग्री तक पहुंच रहे तापमान ने मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की तस्दीक कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *