रेस्टुरेंट में लगी भयानक आग…तेज लपटों को तीन अग्निशमन वाहन भी नहीं कर पा रहे काबू…देखें वीडियो

पुणे अभी-अभी महाराष्ट्र के पुणे शहर से आग लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के बीचों-बीच स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग इतनी भयानक है तीन अग्निशमन वाहन और 3 वाटर टैंकर भी आग को काबू नहीं कर पा रहे हैं। आग की खबर सुनते ही आसपास के बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। सड़कों के किनारे भीड़ काफी जमा हो गई। पुलिस भीड़ को तितर-बितर कर आग बुझाने में लग गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुणे शहर के सबसे ऊपरी तल्ले पर स्थित ये रेस्टोरेंट शहर के लुल्ला नगर एरिया में स्थित है। आग के विस्तृत कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अग्निशमन विभाग आग को बुझाने में काफी मशक्कत कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया की आग की लपटें इतनी तेज है और ऊंचाई पर स्थित रहने के कारण आग पर काबू पाना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है।

झारखंड का लाल हुआ शहीद....सड़क हादसे के शिकार 7 जवानों में एक हजारीबाग का संदीप, 2013 में ज्वाइन की थी Indian Army

Related Articles

close