चोर ने मार दिया दारोगा को चाकू: ग्रामीणों ने की थी कुटाई, घायल चोर को लेकर दारोगा पहुंचे अस्पताल, तो मार दिया चाकू

Police News: चोर को पकड़कर थाने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। इस घटना में एक दारोगा गंभीर रूप घायल हो गया। घटना भोजपुर जिले की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने चोरी कर रहे सगे भाइयों मो.सोनू (22) और मो.फिरोज (20) को पकड़ा था।

लोगों ने पिटाई कर दोनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस जब चोर को लेकर इलाज कराने अस्पताल गयी, तो चोर ने पुलिस को चाकू मार दिया। घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित जूहूर ITI के समीप की है।

जानकारी के मुताबिक आनंद नगर मोहल्ला स्थित जहूर ITI के समीप नवनिर्मित मकान में घुसकर सरिया और लोहा चुरा रहे थे। तभी स्थानीय लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।

वहीं थाने में दारोगा संजय सिंह पर फिरोज ने हमला कर दिया, जिससे उनके हाथों पर मामूली सी खरोच आ गई। इसके बाद पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया और इलाज कराकर दोनों को थाने ले गई। घटना की सूचना पाकर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस, जख्मी चोरों का इलाज कराने आरा सदर अस्पताल पहुंची। वहीं इलाज कराने आई पुलिस पर मौका देखकर आरोपी चोर मो. फिरोज ने छुरा निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया। घायल चोरों की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी रौशन साई के बेटों के रूप में हुई है।

 

Related Articles