शव के ऊपर से घंटो तक गुजरती रही ट्रेन, रेल और स्थानीय पुलिस के बीच अटका रहा मामला

देवघर: मधुपुर के विद्यासागर स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा और लगातार कई ट्रेनें उसपर से होकर गुजरती रही। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार देर शाम किसी अज्ञात ट्रेन से एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी । कंट्रोलर के माध्यम से शाम करीब 7:30 बजे मधुपुर आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली कि रेल पटरी पर एक 19 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है।

रेल पुलिस ने लोकल पुलिस का क्षेत्र बताकर अपना पल्ला झाड़ दिया। इसके बाद मधुपुर आरपीएफ घटनास्थल पहुंची। वहां जाकर आरपीएफ ने नजदीकी थाना करमाटांड़ थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बीच डाउन रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों का परिचालन होता रहा।

सूचना मिलने पर करमाटांड थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव की तलाशी के बाद पुलिस ने मृतक के जेब से एक पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। जिससे से मृतक की पहचान जामताड़ा के करमाटांड़ निवासी अभिषेक कुमार रेहान के रूप में की गई।

घटनास्थल पर करमाटांड़ थाना की पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पुरा करने के बाद शव को रात करीब 11:40 बजे रेलवे ट्रैक से हटाया गया। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन भी थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस संबंध में मृतक के स्वजन के बयान पर करमाटांड़ थाना में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के तहत रेलवे ट्रैक के बीच में शव रहने पर ट्रेन का परिचालन तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक शव को वहां से हटाया नहीं जाता। इस कारण पहले भी कई बार ट्रेनों का परिचालन ट्रैक पर रहने के कारण रोका गया है। हालांकि इस घटना में इन नियम की अनदेखी की गई। ऐसे में ये मामला जांच का विषय है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story