कैश कांड में पकड़ाये विधायकों की कम नहीं हुई है मुश्किलें….अनुशासन समिति ने जारी किया नोटिस….7 दिन में मांगा तीनों विधायकों से जवाब

रांची: जेल से छुटने के बाद भी कांग्रेस के तीनों विधायक की मुश्किलें कम नहीं हुई है। पार्टी अभी भी तीनों विधायकों पर नजरें तरेरे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने तीनों कांग्रेसी विधायकों के निलंबन को जायज ठहराया है। तीन विधायकों को अपना पक्ष रखने को कहा है। एक सप्ताह के भीतर तीनों विधायकों को अनुशासन समिति के सामने अपना जवाब देना होगा। आपको बता दें कि 30 जुलाई को कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार हुए थे। सोमवार को ही उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति की पहली बैठक कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निलंबित विधायकों का मामला छाया रहा। समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा है कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी को फिर से एक बार स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण नोटिस मिलने के 7 दिनों के अंदर विधायकों को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। निलंबित विधायक स्पीड पोस्ट, वाट्सएप या ईमेल के जरिये अनुशासन समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। विधायकों का पक्ष आने के बाद समिति आगे की करवाई करेगी। अनुशासन समिति ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि निलंबित विधायकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही ये स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी हाल में कांग्रेस के अंदर अनुशासन को भंग नहीं होने दिया जाएगा। संगठन के अंदर कोई आम कार्यकर्ता हो या कोई बड़ा नेता – अनुशासन भंग होने की स्थिति में उनके खिलाफ करवाई की जाएगी।

आज का राशिफल : वृषभ, सिंह, मकर, मीन राशि के लिए दिन लाभदायक रहेगा दिन और मेष, कर्क राशि के लोगों को रहना होगा अलर्ट

Related Articles

close