पति की मौत पर पत्नी बहुत खुश दिखी, जब पुलिस ने उसे दबोचा तो उसने ऐसी वजह बताई कि परिवार का रूह कांप गया।
पति की मौत पर पत्नी बहुत खुश दिखी, जब पुलिस ने उसे दबोचा तो उसने ऐसी वजह बताई कि परिवार का रूह कांप गया।
रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर में दौलपुर सुक्खा के प्रवेंद्र की हत्या कर दी गई। मृतक की मां ने अपनी बहू की हत्या का शक जताया। सास ने कहा कि हत्या से सबसे खुश उसकी बहू है।मृतक की पत्नी प्रीति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाली वजह बताई।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में प्रवेंद्र की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग में रुकावट हत्या का कारण बताई जाती है। पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
मामला बिजनौर के धामपुर के दौलतपुर सुक्खा का है जहां प्रवेंद्र पुत्र चंद्र प्रकाश की रविवार देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह अपनी बाइक पर सवार होकर लौट रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया. शुरुआत में पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की थी लेकिन मृतक की मां ने पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी प्रीति और संजय की करीब 12-13 साल पुरानी दोस्ती थी. दोनों में काफी समय से संपर्क था. करीब 9-10 महीने पहले प्रीति अपने बेटे की दवा लेने संजय के क्लीनिक पर आई थी जहां उन्होंने एकदूसरे का नंबर लिया. बातचीत शुरू की इस दौरान प्रीति ने संजय को बताया कि उसका पति प्रवेंद्र शराब पीकर उसे मारता था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी. इसके बाद संजय ने प्रीति से कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए.
16 अक्टूबर को प्रति अपने बेटे के साथ संजय के पास चली आई थी. परिवार के लोगों को इसका पता चला तो वापस लौट आई. इसके बाद दोनों के बीच फिर से संपर्क हुआ. दोनों ने मिलकर प्रवेंद्र को मारने की साजिश रची. पुलिस ने प्रीति और उसके प्रेमी संजय सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल, तमंचा और स्टील की रॉड भी बरामद की है. एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.दर्दनाक सड़क हादसा: हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, अब तक 7 लोगों की मौत