जवान का नाबालिग गर्लफ्रेंड संग युवक ने बना लिया VIDEO, डिलीट करने से किया इंकार, तो गुस्साए जवान ने मार दी गोली…

रीवा। आर्मी जवान का गर्लफ्रेंड के साथ VIDEO बनाने वाले ड्राइवर को जवान ने गोली मार दी। गोली सीधे ड्राइवर की आंख में लगी, जिसके बाद ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। जवान की गोली घायल ड्राइवर को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना मध्यप्रदेश के रीवा की बताई जा रही है।

होली की छुट्टी पर एक आर्मी का जवान अपने गांव आया था। इस दौरान जवान अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में मौजूद था। तभी एक ट्रक ड्राइवर ने चुपके से जवान और उसकी गर्लफ्रेंड का वीडियो बना लिया। इधर जवान को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ, उसने स्कूटी से ट्रक का पीछा किया और फिर कट्टे से फायर कर दिया। गोली ड्राइवर की आंख में लगी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

आरोपी जवान का नाम विकास तिवारी उर्फ बृजभूषण बताया जा रहा है, जो रीवा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर गंगेव के समीप हनुमान मंदिर आया हुआ था। उसके साथ उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड भी थी। प्रेमी युगल बातचीत कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी गांव का बृजेंद्र कोरी वहां पहुंच गया, जो पेशे से ड्राइवर है। उसने मंदिर से दूर जाकर बैठने को कहा, जिसके बाद जवान अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से चला गया। इसी बीच ड्राइवर बृजेंद्र ने चोरी-छिपे मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया और वहां से निकल गया। इसी बीच किसी ने जवान को यह सूचना दे दी कि ट्रक ड्राइवर बृजेंद्र ने उन दोनों का वीडियो बना लिया है।

आज का राशिफल: आज वृश्चिक राशि वालों को उपलब्धि, कर्क राशि को रुका पैसा और कुंभ राशि वालों को

इसके बाद जवान भड़क गया और अपनी स्कूटी से ट्रक का पीछा करने लगा। थोड़ी दूर जाकर उसने हाईवे पर लक्ष्मण ढाबा के पास उसे रोक लिया। फौजी ने ट्रक से ड्राइवर को नीचे उतारना चाहा, लेकिन जब वह नहीं उतरा तो दूसरी तरफ से ट्रक पर चढ़कर जवान ने ड्राइवर के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। उसने ड्राइवर को वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने जब वीडियो डिलीट नहीं किया तो फिर जवान ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली बृजेंद्र की आंख में लगी है।

इसके बाद आरोपी फौजी मौके से भाग निकला। जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान का नाम विकास तिवारी है जो 4 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था, मौजूदा वक्त में वह पंजाब के पटियाला में सेकंड कोर बटालियन में नायक के पद पर पदस्थ है । जानकारी के मुताबिक आरोपी जवान विकास का गांव की ही बारहवीं की एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार दोपहर लड़की 12वीं का पेपर देकर स्कूल से निकली तो फौजी उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर गंगेव की तरफ घूमने चला गया। जहां ट्रक वाले से उसके साथ विवाद शुरू कर दिया। जवान का 2 साल से प्रेम संबंध छात्रा के साथ था।

Related Articles

close