थाना में चोरी : मालखाने से लाखों की ज्वेलरी गायब.. हाईकोर्ट ने SSP को दिए आदेश-4 हफ्ते के अंदर....

पटना । सचिवालय थाने के माल खाना से लाखों रुपए की ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल ये ज्वेलरी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले दृगोनेश्वर कुमार की है।

क्या है मामला

2006 में गर्दनीबाग थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। तब पुलिस ने मामले में सोने और चांदी की ज्वेलरी की बरामदगी की थी जिसकी सीजर लिस्ट बनाकर ज्वेलरी को सचिवालय थाना के मलखाना में रखा गया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी पीड़ित पक्ष को ज्वेलरी नहीं लौटाई गई। सूत्रों की माने तो मलखाना से सीज की गई ज्वेलरी ही गायब हो गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 5 जनवरी,2023 को होगी।

जांच पड़ताल में जुटे IPS अधिकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है। वहीं तत्कालीन एसएचओ, आईओ और माल खाना प्रभारी से पूछताछ की जा रही है पुलिस अधिकारी इसकी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं, की आखिर मलखाना से और क्या-क्या गायब हुआ है? इस मामले में तत्कालीन थानेदार की आईओ से पूछताछ होगी।

दरअसल कोर्ट ने 13 अगस्त 2010 को ही पीड़ित पक्ष को ज्वेलरी लौटान का ऑर्डर दिया था। 12 साल बाद भी पीड़ित को पुलिस ज्वेलरी नहीं लौटाई है। इसके बाद पीड़ित ने अंतिम मे थक हार कर कोर्ट चला गया और मामले की पुरी जानकारी दी। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एसएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा है। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है की मलखाना से ज्वेलरी कहां गई? 4 हफ्तों के अंदर जांच पुरी करनी है। 10 हफ्तों के अंदर कोर्ट में रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story