बासुकीनाथ मंदिर में चोरी, गर्भगृह में पूजा के दौरान चोर ने दिन दहाड़े चोरी किये गहने, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
Theft in Basukinath temple, during the puja in the sanctum sanctorum, the thief stole jewelery in broad daylight, police started investigation on the basis of CCTV
Dumka Crime News: चोरों की हिमाकत इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। सुनसान तो छोड़िये अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चोरी की घटनाएं होने लगी है। ऐसी ही एक घटना बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में घटी है। जहां पूजा के दौरान दिन दहाड़े महिला श्रद्धालु की कान से सोने की बाली की चोरी हो गयी। मामले में जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित चितरा निवासी डाक्टर अरूण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी की कान बाली बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने के दौरान चोरी हो गयी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा के आधार पर चोर की पहचान की है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि गर्भगृह में जलार्पण के दौरान एक पीला जैकेट और टोपी पहना शख्स आता है।
इस दौरान वो महिला के कान की बाली को पार कर देता है। घटना के बाद चोर तुरंत ही मौके पर गायब हो जाता है। सीसीटीवी में चोर का चेहरा भी साफ नजर आया है। फिलहाल पुलिस चोर की पहचान करने और उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक चोर स्थानीय हो सकता है।
आपको बता दें कि मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के भी प्रर्याप्त व्यवस्था होती है। बाबजूद चोरी की इस घटना ने सवाल खडा कर दिया है।हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।