….तो इन पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, एसपी ने जिले में ट्रैफिक नियम को लेकर किया बड़ा फैसला, जानें क्या

दुमका : जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने ट्रैफिक नियम को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एसपी ने जिले में दोपहिया पर चलने वाले पुलिसकर्मियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का निर्देश दिया है. यहीं नहीं एसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिलता है तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

आम लोगों का चालान बनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी भी नियम तोड़ने में पीछे नही हैं. इसको लेकर दुमका एसपी ने निर्देश जारी किया है कि दुमका जिला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, कर्मी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे.

वाहन में बिना हेलमेट का वाहन चलाते हुए पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. कार्यालय आने- जाने के दौरान भी वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे. सार्जेंट मेजर और सभी थाना प्रभारी को उक्त आशय का सूचना पुलिसकर्मी को देने का निर्देश दिया है.

ब्रेकिंग : कोयला खनन कंपनी के बड़े अधिकारी को मारी गोली, हालत गंभीर, क्षेत्र में दहशत....

Related Articles

close