“कोर्ट परिसर में बम हैं.. ये 1 बजे बलास्ट हो जाएगा”…. हाइकोर्ट और जिला अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी … मचा हड़कंप, छानबीन जारी

चंडीगढ़ । पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़, चंडीगढ़ जिला कोर्ट और पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। इस लेटर में न्याय परिषद में बम होने की सूचना दी गई है। लेटर में लिखा है कि गाड़ी में रखा बम 1 बजे ब्लास्ट हो जाएगा। कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में हो गई है। सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस और बम निरोधक दस्ता कोर्ट पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और पंचकूला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कोर्ट परिसर खाली कराकर सील कर दिया गया। पंचकूला के एसीपी सुरेंद्र यादव ने पंचकूला को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि की है।

बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला की जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में भी विस्फोटक मिलने की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और कोर्ट के अंदर सभी वकीलों को बाहर निकाल दिया और छानबीन शुरू कर दी गई। हालांकि शुरुआत में पुलिस ने दावा किया कि यह एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था।

दरअसल गणतंत्र दिवस पर 2023 को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के दृष्टि से अलर्ट हो जाता है। किसी तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए हर पॉइंट पर पुलिस और प्रशासन सतर्क रहते हैं। माना जा रहा था कि चंडीगढ़ जिला अदालत में किसी अज्ञात शख्स ने कॉल करके उनको बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद हड़कंप का माहौल बन गया और बम स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया ।

पिता के सामने ही बुर्का पहनकर स्कूल से भागी लड़की, रेलवे स्टेशन पर प्रेमी के साथ पकड़ायी, प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने बैठा रखा था स्कूल के बाहर पहरा…

Related Articles

close