Basant panchami 2024: माघ माह में व्रत-त्योहारों की भरमार, जानिये कब लगेगा पंचक, कब है बसंत पंचमी, ये है व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Magh Month 2024: पवित्र महीना माघ चल रहा है। शास्त्रों में जिस प्रकार कार्तिक महीने का महत्व बताया गया है, उसी प्रकार माघ महीने का भी बहुत महत्व है। बता दें कि चंद्रमास के हिसाब से माघ वर्ष का ग्यारहवां महीना, जबकि सौरमास के हिसाब से ये वर्ष का दसवां महीना है। इस महीने की पूर्णिमा के मघा नक्षत्र से युक्त होने के कारण ही इस महीने को माघ कहा जाता है। इस महीने में भगवान विष्णु की माधव नाम से पूजा की जाती है। पूरे माघ के दौरान माधव नाम से भगवान की पूजा करने और उनके मंत्रों का जप करने से व्यक्ति को जीवन में हर तरह की सफलता मिलती है। उसे कभी भी किसी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

बता दें कि माघ के दौरान सबसे ज्यादा प्रयाग में गंगा और यमुना के संगम पर स्नान पुण्यकारी माना गया है। स्वयं देवतागण भी इस दौरान प्रयाग में आते हैं- माघ मासे गमिष्यन्ति गंगा यमुन संगमे। ब्रह्मा विष्णु महादेव रुद्रादित्य मरूद्गणा:।। अर्थात ब्रह्मा, विष्णु, महादेव, रुद्र, आदित्य तथा मरूद्गण माघ महीने में गंगा-यमुना के संगम पर गमन करते हैं। लेकिन जो लोग प्रयाग जाकर लाभ ना उठा सकें, उन्हें घर पर ही सामान्य पानी से नहाकर भगवान की पूजा अर्चना करके लाभ जरूर उठाना चाहिए।

पौराणिक कथा के अनुसार माघ मास में गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को श्राप दिया था. जब इन्द्र देव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होने गौतम ऋषि से क्षमा याचना की. गौतम ऋषि ने इन्द्र देव को माघ मास में गंगा स्नान कर प्रायश्चित करने को कहा. तब इन्द्र देव ने माघ मास में गंगा स्नान किया था, जिसके फलस्वरूप इन्द्र देव को श्राप से मुक्ति मिली थी. इसलिए इस महीनें में माघी पूर्णिमा व माघी अमावस्या के दिन का स्नान का विशेष महत्व है।

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू: वोट डालने के बाद बोलीं बेबी देवी मुझे जनता का पूरा समर्थन, देखें Video

माघ महीना व्रत त्योहार लिस्ट
26 जनवरी 2024, शुक्रवार- माघ मास प्रारंभ
29 जनवरी 2024, सोमवार – सकट चौथ
2 फरवरी 2024, शुक्रवार- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
6 फरवरी 2024, मंगलवार – षटतिला एकादशी
7 फरवरी 2024, बुधवार, – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
8 फरवरी 2024, गुरुवार – मासिक शिवरात्रि
9 फरवरी 2024, शुक्रवार – माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या
10 फरवरी 2024, शनिवार – माघ गुप्त नवरात्रि
11 फरवरी 2024, रविवार – पंचक शुरू
13 फरवरी 2024, मंगलवार – कुम्भ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी
14 फरवरी 2024, बुधवार – बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
16 फरवरी 2024, शुक्रवार – नर्मदा जयंती, रथ सप्तमी
20 फरवरी 2024, मंगलवार – जया एकादशी
21 फरवरी 2024, बुधवार – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 फरवरी 2024, गुरुवार – गुरु पुष्य योग
24 फरवरी 2024, शनिवार – माघ पूर्णिमा व्रत, रविदास जयंती, ललिता जयंती

ग्रह गोचर
1 फरवरी को बुध का मकर राशि में गोचर
5 फरवरी को मंगल का मकर राशि में गोचर
8 फरवरी को बुध मकर राशि में अस्त
11 फरवरी को शनि का कुंभ राशि में अस्त
12 फरवरी को शुक्र का मकर राशि में गोचर
13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर
20 फरवरी को बुध का कुंभ राशि में गोचर

Related Articles

close