‘ शिक्षा की कोई उम्र नहीं’, जिम्मेदारी निभाते हुए डॉ कौशल्या पहुंची इस मुकाम पर, गुरु बन्दना के साथ मांझी प्रखंड में हुआ सम्मान सह अभिनन्दन समारोह

छपरा (सारण):- सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के भलुआ गाँव मे गुरु बन्दना के साथ सम्मान सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती है यह तो किसी भी उम्र में प्रारम्भ करके उचाईयों को प्राप्त किया जा सकता है यह बातें जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर पं० उदय शंकर ओझा ने कही। उन्होंने कहा कि डॉ कौशल्या कुमारी से बढ़ कर इसका कोई उदहारण नही हो सकता।

डॉ कौशल्या ने बाल बच्चों के साथ पूरे परिवार का देख भाल करते हुए बीएड पास किया एमए पास कर पीएचडी कर अंग्रेजी की प्रधानाध्यापिका बनी है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक दिवांशु कुमार ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई सीमा नही होता हम मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में भारतीय ग्रमीण डाक कर्मचारी सघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुँअर ने कहा कि सुदूर देहाती क्षेत्र से डॉ कौशल्या कुमारी का सरकारी कॉलेज का प्रधानाध्यापिका बनना यह बताती है कि देहाती क्षेत्र में भी प्रतिभा कम नही मौके पर रत्नेश मिश्रा,दरोगा प्रसाद,किरण ओझा,नगनरायन सिंह,अखिलेश कुमार,अनिल कुशवाहा,अरबिंद कुमार श्रीवास्तव,संजय सिंह,बिनोद साह ,संतोष कुमार,राजनारायण प्रसाद,किशुनदेव साह राजकिशोर साह,रामनाथ साह,आदि उपस्थित थे।

मौके पर प्रसिद्ध गायिका शिल्पी ने स्वागत गान किया,प राजेश मिश्रा तबला बादन किया तथा रेल डाक अधीक्षक दिनेश साह यू डिवीजन मुज्जफरपुर ने अतिथियों का स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान: सनी देओल का टिकट का कटा, दूसरी पार्टी से आये नेताओं को भाजपा ने फिर दिया टिकट, देखिये लिस्ट

Related Articles

close