' मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नही' , मतलब प्लॉट खाली है' , बाबा बागेश्वर के विवादित बयान पर भड़के पप्पू यादव, कहा - फांसी होनी चाहिए ऐसे बाबा को

हाजीपुर : बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक विवादित बयान दिया है जिसको लेकर बवाल मच गया है. अपने दरबार में कथा के दौरान हिंदू महिलाओं को हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है तो हम यह समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है. इस बयान पर रविवार (16 जुलाई) को तीखा हमला करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि ऐसे लोगों को जेल में बंद कर देना चाहिए. फांसी देनी चाहिए. सीधे कील ठोक देना चाहिए.

दरअसल, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रविवार को हाजीपुर सर्किट हाउस पहुंचे थे. यहां अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वो मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर किए गए सवाल पर पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला.

धीरेंद्र शास्त्री ने एक कथा प्रवचन के दौरान महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी। बागेश्वर बाबा ने कहा- महिलाओं की मांग का सिंदूर भर गया हो और गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो गई है। इसके साथ ही आगे वह कहते हैं कि मान लो महिलाओं की मांग का सिंदूर न भरा हो, गले मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।

उनके बयान का ये वीडियो वायरल हो रहा है। आलोचकों ने धीरेंद्र शास्त्री की निंदा की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story