चलती ट्रेन में दारोगा और TTE में हुई भिड़ंत, AC बोगी में बिना टिकट सफर करने पर टोका, तो बिदक गये दारोगा जी, मामला बिगड़ता देख चुपके से खिसके

रायबरेली। ट्रेन के AC बोगी में बेटिकट यात्रा कर रहे दारोगा और TTE के बीच जमकर बिवाद हो गया। दारोगा एकदम गरम थे, क्योंकि टीटीई ने उनसे टिकट मांग लिया था। इधर टीटीई टिकट दिखाने के लिए कहते रहे और दारोगा जी उन पर रौब झाड़ते रहे। नोकझोंक के दौरान टीटीई ने दारोगा से उनकी वर्दी उतरवाने की बात कही तो दारोगा ने भी वर्दी उतरवाने वाले को गोली मारने की धमकी दे डाली।

दारोगा की नेम प्लेट पर सुरेश कुमार सिंह लिखा था, जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। उनके बारे में और ज्यादा जानकारी न होने के कारण शिकायत नहीं की गई। रेलकोच के भीतर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टीटीई रविशंकर चौधरी त्रिवेणी एक्सप्रेस में टिकट चेक कर रहे थे। उन्हें एसी कोच एम-4, एम-5 और एम-6 में टिकट चेक करना था। एम-6 में दारोगा सुरेश कुमार सिंह बैठे थे। उन्होंने दारोगा से पूछा कि कहां जाएंगे। जवाब मिला- इलाहाबाद।

टीटीई ने टिकट के बारे में पूछा तो दारोगा ने कहा कि नहीं है। इस पर टीटीई ने कहा कि बिना टिकट सफर नहीं कर सकते, आपको टिकट बनवाना पड़ेगा। यही बात दारोगा को खराब लग गई। जिसके बाद टीटीआई पर दारोगा वर्दी का रौब झाड़ने लगे। काफी देर तक दोनों में तू-तू, मै-मै होती रही। उसी कोच में रेलवे के कई कर्मचारी सफर कर रहे थे, जिन्होंने मामला शांत कराया।

हालांकि इसी बीच टीटीई ने इसकी शिकायत आरपीएफ को कर दी, जिसके बाद अगले स्टेशन में टीम खड़ी हो गयी। लेकिन इसी बीच पहले ही ट्रेन रूक गयी, जिसके बाद दारोगा मौका देकर ट्रेन से उतरकर फरार हो गये। फिलहाल इस मामले में वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story