मुखिया पति और पूर्व मुखिया के बीच जमकर हुई ..तू -तू, मैं -मैं.. हाथापाई, गाली-गलौज, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दौरान हुई घटना

गढ़वा। डंडई प्रखंड क्षेत्र के झोतर पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व मुखिया प्रिंस यादव व वर्तमान मुखिया पति विष्णु यादव के बीच बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण को लेकर नोक झोक हो गई। तू तू मैं मैं होते-होते मामला हाथापाई पर आ गया। दोनों ने अपने अहमियत खो दिया और एक दूसरे को गाली गलौज भी करने लगे। ऐसा लगा कि दोनों के बीच घमासान मारपीट हो जाएगी परंतु कार्यक्रम में पदाधिकारी के मौजूदगी ने मामला को शांत कराया।


घटना को लेकर पूर्व मुखिया प्रिंस यादव ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकतर वर्तमान मुखिया के अपने ही लोगों को सिंचाई कूप योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा था।इस बाबत हम प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर रहे थे। तभी मुखिया पति विष्णु यादव हमसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। विरोध करने पर बात बढ़ गई थी और हाथापाई तक आ गया।

मौजूद अधिकारियों के द्वारा मामला को शांत कराया गया है। वहीं प्रतिक्रिया लेने के लिए वर्तमान मुखिया संगीता देवी के पति विष्णु यादव से उनका मोबाइल संख्या 83404 12491 पर कई बार संपर्क साधा गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

वही मामले को लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सानू ने बताया कि दोनों के बीच आपसी मामला था ।इसलिए तू तू मैं मैं करते दोनों झगड़ गए थे। बीच बचाव करने के बाद दोनों को समझा गया है। उन्होंने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बाधित नहीं हुई कार्यक्रम सफल संचालित किया गया है। कार्यक्रम में कुल 1549 आवेदन प्राप्त हुए थे। 238 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story