अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स को देखते ही मच गया था हड़कंप, अब बोलीं- हमारे शरीर में थोड़ा…
अंतरिक्ष में ‘फंसीं’ सुनीता विलियम्स को देखते ही मच गया था हड़कंप, अब बोलीं- हमारे शरीर में थोड़ा…
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की वापसी अब अगले साल फरवरी में होगी। कुछ दिन पहले उनकी एक तस्वीर ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया था। अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स काफी कमजोर दिखाई दे रही थीं। उसमें उनके गाल बहुत धंस से गए थे और वजन भी कम लग रहा था। इसके बाद सुनीता ने कहा था कि खराब हेल्थ की बातें सिर्फ अफवाहें ही हैं और वह पूरी तरह से ठीक हैं। अब एक ताजा इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी हेल्थ को लेकर विस्तार से बात की है।
‘शरीर में थोड़ा बदलाव आया है और…’
एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में सुनीता विलियम्स ने कहा है कि वह अच्छे से खा पी रही हैं और अपना फिटनेस रूटीन मेनटेन कर रहीं। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह और विल्मोर बुच अंतरिक्ष में खुद को कैसे मैनेज कर रहे हैं। इस पर सुनीता ने कहा, ”अंतरिक्ष में होने का एक हिस्सा वर्क आउट करना भी है। हम दिन में दो घंटे वर्क आउट करते हैं। हमारे शरीर में थोड़ा बहुत बदलाव आया है, और इसीलिए हमें इतना व्यायाम करना पड़ता है, कुछ लोग इसे स्पेस बफ कहते हैं।”
‘हम लोग यहां बहुत मजे कर रहे’
विलियम्स ने अपने स्वास्थ्य और वजन के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चाओं का भी जवाब दिया और कहा कि वह और साथी अंतरिक्ष यात्री बुच अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा “हम अच्छा महसूस कर रहे हैं, कसरत कर रहे हैं, सही खा रहे हैं, यह बहुत बढ़िया है। हम यहां भी बहुत मजे करते हैं। इसलिए, आप जानते हैं, लोग हमारे बारे में चिंतित हैं। वास्तव में, हमारे बारे में चिंता न करें।”
अगले साल फरवरी में होगी वापसी
वहीं, अपने धन्यवाद संदेश में, विलियम्स ने कहा कि यहां हमारा दल हमारे सभी दोस्तों और परिवार को हैप्पी थैंक्सगिविंग कहना चाहता था जो पृथ्वी पर हैं और हर कोई जो हमारा समर्थन कर रहा है। बता दें कि सुनीता विलियम्स जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के साथ हफ्तेभर के मिशन पर अंतरिक्ष में गई थीं। वहां पर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिसके बाद सुनीता समेत अन्य को अगले साल फरवरी तक वहीं रुकना पड़ रहा है।EPFO New Rule: जानें नया नियम…अब ATM से भी निकाल सकेंगे पैसा…EPFO वालों की हुई मौज