RIMS रांची में दो-दो मौत पर मचा हड़कंप : साहिबगंज की महिला कैदी और खूंटी महिला कैदी के नवजात ने तोड़ा दम

रांची । रिम्स में दो दो मौत इलाजरत महिला कैदी और महिला कैदी के नवजात की मौत ने रिम्स प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए है। दो मौतों के बाद रिम्स चिकित्सक के बीच हड़कंप मच गया।महिला कैदी सावित्री कर्मकार को शुक्रवार रिम्स में मौत हो गई. सावित्री कर्मकार कई धाराओं के तहत पिछले कई महीनों से साहिबगंज जेल में बंद थी. अगस्त महीने में उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां कैदी का इलाज चल रहा था.

खूंटी जेल की महिला कैदी के नवजात की भी रिम्स में मौत

पश्चिम सिंहभूम निवासी कैदी लक्ष्मी समधियार के इलाजरत नवजात की भी रिम्स में मौत हो गई है. कैदी लक्ष्मी समधियार और उसके नवजात को सात नवंबर 2023 को खूंटी सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्म में भर्ती कराया गया था. रिम्स में जच्चा और बच्चा दोनों का इलाज चल रहा था.

नवजात को रिम्स के आईसीयू में रखा गया था, लेकिन नवजात ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार खूंटी जेल की कैदी लक्ष्मी समधियार ने खूंटी सदर अस्पताल में छह नवंबर 2023 को एक बालक को जन्म दिया था. चिकित्सक ने गंभीर अवस्था देख कर जच्चा और बच्चा को रांची रिम्स रेफर कर दिया था. जहां सात नवंबर से दोनों का इलाज चल रहा था.

हिला कैदी सावित्री को थी कई तरह की बीमारीः रिम्स में कैदी का इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार महिला कैदी को कई तरह की बीमारी थी. इसलिए लंबे इलाज के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार सावित्री कर्मकार 323, 370, 371, 302 सहित कई धाराओं में सजा भुगत रही थी. इलाज के दौरान महिला कैदी की मौत होने के बाद इसकी सूचना साहिबगंज जेल कारा अधीक्षक को दी गई है. जेल कारा अधीक्षक के आग्रह पर मृतक कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

क्या कहता है रिम्स PRO

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि लक्ष्मी समधियार नामक महिला कैदी ने खूंटी में बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे को सांस लेने में परेशानी थी. चिकित्सक इलाज कर रहे थे, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. वहीं साहिबगंज की महिला कैदी सावित्री को कई तरह की बीमारी थी. रिम्स के चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story