झारखंड से छत्तीसगढ़ की रेल यात्रा हुई और आसान, वंदे भारत से कर सकेंगे सफर
झारखंड से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, अब झारखंड से बनारस और छत्तीसगढ़ की यात्रा करना और आसान होगा.
बता दें रांची-टाटानगर से दो और वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. टाटानगर से बनारस और बिलासपुर के लिए अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी.
इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. उत्तर प्रदेश के शहरों और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए टाटानगर से यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधाओं को देखते हुए दो वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है.
2 मार्च को इस रुट से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च तक किया जाएगा.