जयराम महतो की पार्टी में मचा बवाल, महिला नेत्री के अश्लील VIDEO को लेकर ब्लैकमेलिंग, डिलीट करने के एवज में रखा ये गंदा प्रस्ताव…
Ruckus in Jairam Mahato's party, blackmailing of obscene video of female leader, this dirty proposal was made in lieu of deleting it...
JLKM News: डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी नये विवादों में घिर गयी है। ये विवाद उनकी ही पार्टी की एक नेत्री के आरोप के बाद गहराया है। JLKM की एक महिला नेता ने रजनी कुमारी ने खुद की पार्टी के नेता और करीबी पर गंभीर आरोप लगाया है। JLKM महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में शिकायत दर्ज करायी है। रजनी कुमारी ने आरोप लगाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇
रजनी कुमारी ने वीडियो जारी कर कहा है कि स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थी। इस दौरान JLKM के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से एक पत्र जारी किया गया इसमें हड़ताल को ख़त्म करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि ये डिजीटल था, जिसमें हस्ताक्षर भी नहीं था।
इसे झूठा पत्र समझकर रजनी कुमारी हड़ताल जारी रखा। बाद में फरजान खान ने भी कहा कि वो हड़ताल जारी रख सकती है। इसके बाद 17 जनवरी को खुद जयराम महतो ने अपने बॉडीगार्ड के नंबर से उन्हें फोन कर हा कि उनका एक आपत्तिजनक वीडियो आया है। कहा जा रहा है कि अगर वो हड़ताल खत्म नहीं करेगी, तो उसे वायरल कर दिया जायेगा। इस वजह से हड़ताल को खत्म कर दे।
जिसके बाद रजनी कुमारी ने हड़ताल खत्म कर दिया। पार्टी की तरफ से उन्हें ये भी बताया गया कि सुनील मंडल और फरजान खान जो की पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता है. उनके पास रजनी कुमारी का अश्लील वीडियो है। हड़ताल खत्म करने के बाद जयराम महतो ने उन्हें अपने घर बुलाया। तोपचांची स्थित उनके घर वह 17 जनवरी की रात को गई थी।
जयराम महतो ने कहा कि वह उनके साथ है और वह वायरल वीडियो और फोटो डिलीट करवाने में उनकी हर संभव मदद करेंगे। लेकिन जब वो वहां से निकली तो सुनील मंडल और फरजान खान ने उन्हें एक वीडियो दिखाया । साथ ही उसे वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद रजनी कुमारी ने धनबाद के लोयाबाद थाने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन अब वह FIR दर्ज करवाएगी।