घर में चल रही थी ‘ शादी की बात’ उधर नक्सल मुठभेड़ में जवान हो गए शहीद, अंतिम यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
जवान शहीद : बिहार के शाहपुर का रहना वाला एसटीएफ में कार्यरत जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है. आज सुबह शहीद जवान गौतम कुमार के शव को पैतृक गांव लाया गया. जहां शहीद के अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही विशेष वाहन से पैतृक गांव भोजपुर के शाहपुर थाना के रंडी गांव पहुंचा तो ‘वीर गौतम अमर रहे.. जब तक सुरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा..’ के नारे से गुंज उठा.
वर्तमान में कुमार झारखंड के जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार के पद पर कार्यरत था. झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों बीच मुठभेड़ में गौतम कुमार शहीद हो गए. जिसके बाद भोजपुर जिले के सपूत गौतम का पार्थिव शरीर आज सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव लाया गया.
शादी की चल रही थी बात
जवान के पिता ज्वाला पासवान भी झारखंड पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन बीमारी के कारण वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद गौतम की नौकरी अनुकंपा के आधार पर बाल सिपाही के पद पर वर्ष 2015 में हुई थी. गौतम की एक बहन रिकु कुमारी हैं. भाई युगराज पासवान, गुलशन पासवान व मोहित पासवान है. नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए हवलदार गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी. हालांकि रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी.
विधायक – अफसरों ने दी श्रद्धांजलि
इस दौरान शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत कई अफसरों ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर सपूत के शव आने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ दरवाजे पर एकत्रित हो गई. सभी इस घटना से काफी गम में नजर आए.