रसोईयों के मानदेय में होगी 1000 रुपये की वृद्धि, पारा शिक्षकों के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री की घोषणा

गिरिडीह: स्कूलों में मिड डे मिल बनाने वाले रसोईया के मानदेय में बढ़ोत्तरी हो गयी है। स्कूल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ के 20वां स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पारा शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने की नसीहत दी।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा शिक्षकों से झारखंड को उम्मीद है। पठन-पाठन में सुधार करें, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो और 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट हो। इसके लिये हम आपको सम्मान और पैसा देंगे। स्कूल छोड़कर फिजूल काम नहीं करें।

उन्होंने रसोइया के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की तर्ज पर रसोइया के मानदेय में बढ़ोत्तरी धीरे-धीरे की जाएगी। वहीं माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार नियोजन नीति स्पष्ट। उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के दौरान आपके साथी भी बिछड़ गये। उस दौरान एक नीति बनी थी। सरकार के तीन साल गुजर गये और 2023 एक निगाहों भरा साल है। नियोजन नीति के तहत पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिल जायेगा, लेकिन नियोजन नीति रद्द होने से उनकी उम्मीद भी टूट गयी। रसोइया के लिए मानदेय बढ़ोत्तरी के साथ ही बीमा की प्रथामिकता हो. इस पर पहल हो. अध्यापक संघ द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story