स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर नियुक्तियां… डाक्टर, पारा मेडिकल व हेल्थ स्टाफ की होगी भर्तियां… स्वास्थ्य विभाग की बड़ी बैठक ..

झारखंड: रांची में बेहतर चिकित्सा सुविधा की रणनीति के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सदर अस्पताल में सिंगल डबल रूम, पैथोलॉजिकल और अन्य दरों पर संशोधन हेतु विचार विमर्श करते हुए समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही नियुक्ति के संबंध में चर्चा हुई। जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए और क्या किया जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई।

नियुक्ति पर अहम फैसला

बैठक में सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे मेडिकल शॉप को लेकर भी चर्चा हुई। इसकी व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों ने सहमति दे दी है। डॉक्टर्स पारामेडिकल और टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति सदर अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण, ओपीडी आईपीडी ओटी के लिए चिकित्सीय यंत्रों की खरीद के लिए भी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

समिति द्वारा आवश्यक मेन पावर आउटसर्स करने की बात कही गई। बैठक जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विधायक सीपी सिंह, सिविल सर्जन रांची, निर्देशक रिम्स, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रांची, उपाधीक्षक सदर अस्पताल जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला अस्पताल प्रबंधक, जिला समन्यवक आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समिति द्वारा पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए निर्णयों की हुई समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंडा पर विचार विमर्श कर सुकृति प्रदान की गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story