Jharkhand Government JOB: झारखंड में होगी डाक्टर, नर्स के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की बंपर भर्ती, रिम्स की व्यवस्था बेहतर करने सरकार ने उठाया कदम..
Jharkhand Government JOB: There will be bumper recruitment of health workers along with doctors and nurses in Jharkhand, government has taken steps to improve the system of RIMS..
Jharkhand Sarkari Naukari: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज है। इसकी शुरुआत अस्पतालों में डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती से हो रही है। प्रदेश के सबसे अस्पताल रिम्स में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक कुल 418 पदों पर भर्तियां होनी है, जिसमें से डॉक्टरों के 150 पद, नर्सों के 144 और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 124 पद शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक फरवरी के दूसरे सप्ताह से फैकल्टी के लिए करीब 150 पद पर इंटरव्यू शुरू होगी। तो फरवरी के बाद थर्ड व फोर्थ ग्रेड के पद भी भरे जाएंगे। फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर प्रक्रिया चल रही है। इनमें एक बार में 4 और दूसरी बार में 24 की नियुक्ति हो चुकी है। आवेदकों के अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर कुछ शंकाएं हैं, जिसे दूर कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
रिम्स में नर्सों की कमी को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया था, लेकिन फिलहाल 144 पदों पर ही नर्सों की भर्ती हो रही है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। आदेश मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन नियुक्ति का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग को देगा. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी।
आपको बता दें कि रिम्स में पिछले 2-3 सालों में बेड बढ़कर 2200 के करीब हो चुके हैं। अभी रिम्स में काफी पद रिक्त हैं, कुछ पद क्रिएट भी नहीं हुए है। जो पद क्रिएट हैं, उनमें भी करीब 50% पद रिक्त हैं। रिम्स से पिछले दो साल में 20 से ज्यादा वरीय चिकित्सक सेवानिवृत्त हो गए हैं, अबतक इनके पद खाली हैं।
वहीं रिम्स के 2200 बेड के अस्पताल में करीब 350 नर्सें की जरूरत एक शिफ्ट में है। यानी तीनों शिफ्ट के लिए 1050 नर्सें होनी चाहिए। लेकिन, वर्तमान में रिम्स में करीब 600 नर्सें कार्यरत हैं। बताते चलें कि 2002 में बहाल हुई करीब 350 नर्सों में 50 से ज्यादा सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। इस साल और 10 स्टाफ नर्स रिटायर होने वाली हैं।