झारखंड में 1 फरवरी तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत…10 डिग्री तक गिरा पारा
झारखंड में सर्दी में इजाफा हुआ है. झारखंड के 24 में से 18 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे तक गिरा है. 5 जिले वैसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
बोकारो में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरा.
8 जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरीतक सुबह कोहरा और धुंध रहेगा. फिर आसमान साफ हो जायेगा. धूप खिलेगी लेकिन ठंडी हवा कनकनी का अहसास कराएगी.
अगले 2 सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
मौसम में बदलाव से बीमार पड़ रहे लोग
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बोकारो, देवघर, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम और पाकुड़ में अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. किसी दिन अधिकतम पारा चढ़ता है तो किसी दिन न्यूनतम पारा गिर जाता है.
मौसम में अप्रत्याशित बदलाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.
फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. पहाड़ी राज्यो में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी दिखता है. सुबह कोहरा और धुंध छाया रहता है.
दोपहर में धूप खिलती है लेकिन ठंडी हवा की वजह से गर्माहट का अहसास नहीं होता.