इस राज्य मे होगी नौकरियों की बारिश, इस महीने से शुरू होगी हजारों पदों पर नियुक्ति

झारखण्ड।राज्य सरकार एक बार फिर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रियाओं में तेजी ला रही है। इस माह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग तथा झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यमों से हजारों पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें से कई पदों के लिए सूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं, तो कई नए विज्ञापन भी आने वाले हैं। कई पदों के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार (पांच अप्रैल) से शुरू होगी।

राज्य के प्लस टू हाई स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 3,121 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 2,855 नियमित तथा 266 बैकलाग पद शामिल हैं। इनमें 75 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 25 प्रतिशत पद उन माध्यमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे जो न्यूनतम तीन साल की सेवा दे चुके हैं।इन पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में शामिल होने के लिए पांच अप्रैल से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि चार मई निर्धारित की गई है। छह मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी 10-12 मई तक अपने आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे।

इसी तरह, राज्य के हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए भी पांच अप्रैल से आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान तीनों विषयों में 230-230 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होगी। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार मई निर्धारित की गई है।आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी छह मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। फोटो व हस्ताक्षर आठ मई तक अपलोड होगा। अभ्यर्थी 10 से 12 मई तक आवेदन पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे। वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में जारी विज्ञापन के आलोक में आवेदन कर चुके हैं उन्हें भी आवेदन करना होगा। हालांकि, उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए भी एक ही मुख्य परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

राज्य के 59 राजकीय व राजकीयकृत बालक/बालिका प्लस टू उच्च विद्यालयों में प्राचार्यों के 39 पदों पर भी नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ मई निर्धारित की गई है। 11 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा 26 मई तक आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कापी जमा ली जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयाेग के माध्यम से होगी।कुल 39 पदों में 17 पद अनारक्षित हैं, जबकि 10 पद एसटी, चार एससी, तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दो पिछड़ा वर्ग तथा तीन पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए आरक्षित हैं। नियुक्ति के लिए न्यूनतम आठ वर्ष तक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर कार्य करने का अनुभव अनिवार्य है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story