झारखण्ड : रांची से चलने वाली इन 10 ट्रेनों को किया गया रद्द…जानें डिटेल्स

राजधानी रांची के रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वंदे  भारत समेत 3 ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाने का फैसला किया गया है.



इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द

हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.

रांची-हावडा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.

हटिया-टाटानगर मेमू (68036) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.

टाटानगर-हटिया मेमू (68035) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.

वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) ट्रेन 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.

हटिया- वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.

हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) ट्रेन 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.

रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.

हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.

हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58665/58666) ट्रेन 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी.

Related Articles