तीन ADG समेत इन 29 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, यहां देखे लिस्ट…

बिहार: गणतंत्र दिवस पर अगले साल 2023 में बिहार के 29 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने विशिष्ट सेवा पदक के लिए सात और सराहनीय सेवा के लिए 22 पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों के नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे हैं। इन 29 पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मेडल देकर सम्मानित करेगी।

विशिष्ट सेवा के पदक के लिए जिन 7 पुलिस अफसरों के नामों की अनुशंसा गृह मंत्रालय से की गई है उनमें 3 आईपीएस और चार अन्य रैंक के पुलिस अधिकारी है। इनमें एडीजी रविंद्रन संकरण, एडीजी पारसनाथ और एडीजी बच्चू सिंह मीणा का नाम शामिल है। इसके अलावा विशिष्ट पदक सेवा के लिए विनय कुमार शर्मा, विनायक कृष्ण, दिलीप कुमार सिंह और रंजीत कुमार के नाम भी भेजे गए हैं।

इन 22 अधिकारियों और कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक

सराहनीय सेवा पदक के लिए जिन पुलिसकर्मियों के नामों की अनुशंसा की गयी है उनमें रुपेश थापा, संजय कुमार चौरसिया, संजय कुमार, मुख्तार अली, धनंजय कुमार, धर्मराज शर्मा, बैद्यनाथ कुमार, आलोक कुमार, अक्षयबर पांडेय, सत्येंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, पंचरत्न प्रसाद गौंड, आलमनाथ भूइया, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार दीक्षित, संजय कुमार शेखर, सरवर खां, ओम प्रकाश सिंह, रासबिहारी चौधरी और विनय कुमार आदि शामिल हैं।

चयन की प्रक्रिया

हर साल दो बार राष्ट्रपति पदक पुलिसकर्मियों को दिये जाते हैं।गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व नाम तय कर दिये जाते हैं और चयनीत पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा कर दी जाती है। राज्य सरकार और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा नामों की अनुशंसा गृह मंत्रालय को भेजी जाती है और मंत्रालय के अधीन स्क्रीनिंग कमेटी इसकी समीक्षा करके नामों का चयन पदक के लिए करती है

1932 के खतियान पर बबाल शुरु.... मुख्यमंत्री के फैसले पर सांसद-विधायकों ने उठाए सवाल..

Related Articles

close