झारखंड : रबींद्रनाथ महतो का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय, बनाएंगे ये रिकॉर्ड
झारखंड : रबींद्रनाथ महतो का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय है. झारखंड विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार (10 दिसंबर) को होगा.सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नाला विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे झामुमो के रबींद्रनाथ महतो ही अगले विधानसभा अध्यक्ष होंगे.
यदि ऐसा होता है तो रबींद्रनाथ महतो झारखंड के इतिहास में इंदर सिंह नामधारी के बाद दूसरे व्यक्ति होंगे जिनको बतौर विधानसभा अध्यक्ष लगातार दूसरा कार्यकाल मिला.
गौरतलब है कि रविवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच हुई मीटिंग में यह तय किया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रबींद्रनाथ महतो का नाम ही सदन में प्रस्तावित हो.मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही उनका नाम प्रस्तावित करेंगे.
इंडिया गठबंधन के पास वैसे तो पर्याप्त संख्याबल है लेकिन, इस बात की काफी कम संभावना है कि विपक्ष की ओर से उनका विरोध होगा.दरअसल, पिछली सरकार में रबींद्रनाथ महतो निर्विरोध स्पीकर चुन लिए गये थे.
निर्विरोध चुन लिए जायेंगे रबींद्रनाथ महतो
इस बार भी सत्तापक्ष का यह प्रयास होगा कि रबींद्रनाथ महतो को निर्विरोध ही स्पीकर चुन लिया जाये.हालांकि, पिछले कार्यकाल में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो का भाजपा के कई विधायकों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई थी.
सीपी सिंह, भानुप्रताप शाही, अमर कुमार बाउरी, अमित मंडल और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कई मौकों पर तात्कालीन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था.इतना ही नहीं! रबींद्रनाथ महतो ने बाबूलाल मरांडी सरीखे नेता को पूरे 5 साल तक सदन में बोलने नहीं दिया.
किस स्थिति में होता है स्पीकर का निर्वाचन
बताया जा रहा है कि यदि सदन में स्पीकर के लिए एक से अधिक नाम का प्रस्ताव आता है तो फिर निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई जाती है.इस स्थिति में इंडिया गठबंधन के पास 81 में से 56 विधायक हैं. एनडीए गठबंधन के पास महज 23 विधायक हैं.
ऐसे में इस बात की काफी कम संभावना है कि रबींद्रनाथ महतो के अलावा कोई और नाम प्रस्तावित किया जायेगा क्योंकि संख्याबल के हिसाब से सत्तापक्ष के उम्मीदवार का जीतना तय है.
गौरतलब है कि कांग्रेस से बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह पहले ही कह चुके हैं कि रबींद्रनाथ महतो सदन के वरीय सदस्य हैं और उनको कुशलतापूर्वक सदन चलाने का लंबा अनुभव है.राजेश कच्छप ने भी कहा कि रबींद्रनाथ महतो के नाम पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
इंडिया गठबंधन को चुनाव में मिली 56 सीटों पर जीत
गौरतलब है कि हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और भाकपा (माले) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.
वहीं बीजेपी को 21, आजसू को 1, लोजपा को 1 और जेएलकेएम को 1 सीट मिली है. 56 सीटों पर जीत के साथ इंडिया गठबंधन ने स्पष्ट जनादेश हासिल किया है.81 विधानसभा सीटों वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 42 है.