दुर्गापूजा के पहले इन स्कूलों को मिलेगी अच्छी खबर, प्रतिनिधिमंडल को सचिव ने किया आश्वस्त
रांची। दुर्गा पूजा के पहले वित्त रहित स्कूलों-कॉलेजों को अनुदान की राशि मिल जायेगी। ये आश्वासन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने ने वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। प्रतिनिधिमंडल को बताया गया है कि अनुदान की राशि चार सितंबर को ही जिलों को भेज दी गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि अभी तक स्कूलों एवं कॉलेजों के खाते में हस्तांतरित नहीं की गई है। उन्हें जल्द ही राशि हस्तांतरित कर 17 अक्टूबर को होने वाली बैठक में रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तत्कालीन मंत्री ने अनुदान की राशि चौगुना करने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी, लेकिन ग्रेडिंग के नाम पर संचिका लंबित रखी गई है।
सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि संस्थानों को नियम के अनुसार ही अनुदान मिलेगा। जहां तक वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने की मांग है तो इस पर सरकार ही नीति गत निर्णय ले सकती है। साथ ही साक्षरता विभाग के सचिव ने यह भी कहा कि मौके पर ही संस्थानों की ग्रेडिंग के लिए फाइल बढ़ाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए ताकि संस्थानों का अनुदान बढ़ाया जा सके।