राम मंदिर बनने में इन सितारों का है बड़ा हाथ, जानिये किस-किस सिलेब्रेटी ने कितना किया है दान, जानकर रह जायेंगे हैरान

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. भगवान राम के इस मंदिर निर्माण के लिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने अपना योगदान दिया है. तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड सितारों को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता बांटा जा रहा है। कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने राम मंदिर बनने में अपना योगदान दिया था, यानी इन सितारों ने कुछ धनराशि डोनेट कर के इसके निर्माण में सहियोग किया था। इन सितारों की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। कुछ ने अपने दान की रकम गुप्त रखी तो वहीं कुछ ने बढ़-चढ़कर इसका ऐलान किया और आम लोगों को भी दान करने के लिए प्रोतसाहित किया।

हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने राम मंदिर के निर्माण के लिए दान दिया है। हालांकि, उन्होंने कितना दान किया है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी दान देने की अपील की है।

मनोज जोशी
बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी ने भी राम मंदिर में दान किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बताते नजर आ कि उन्होंने भी भगवान राम के मंदिर के लिए गुप्तदान कर दिया है। साथ ही लोगों से भी दान करने की अपील की है। आपको बता दें कि मनोज जोशी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने राम मंदिर निर्माण के लिए अच्छी खासी मोटी रकम दान की है। मंदिर निर्माण के लिए दान की गयी राशि का खुलासा अक्षय कुमार ने खुद वीडियो शेयर कर किया है। हालांकि, कितनी रकम दी है इसका खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बहुत खुशी की बात है कि अयोध्यान में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है। उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम।’

गौतम गंभीर
क्रिकेटर और बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। इसके अलावे भी उन्होंने अन्य चीजें दान की है। एक गौरवशाली राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना रहा है. आखिरकार, लंबे समय से चले आ रहे इस मुद्दे पर विराम लग गया है. इससे एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. इस प्रयास में मेरी और मेरे परिवार की ओर से एक छोटा सा योगदान दिया गया है.

मनीष मुंद्रा
बॉलीवुड में कई फिल्में डायरेक्ट करने वाले दिग्गज फिल्म मेकर मनीष मुंद्रा ने राम मंदिर में 1 करोड़ रुपयों का दान दिया है. मनीष मुंद्रा इससे पहले भी कई बार अपने पैसों को शुभ कार्यों में दान करते रहे हैं. अपने परोपकारी प्रयासों के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने पहले महामारी के दौरान वेंटिलेटर के लिए 3 करोड़ रुपये का दान दिया था और सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंदू विरोधी दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 10 लाख रुपये का दान भी दिया था.

गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसे कि आप जानते हैं कि राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है। इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं। जय श्रीराम।’

प्रणिता सुभाष
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि दान की है। उन्होंने एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘मैं अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए 1 लाख रुपए दान कर रही हूं। आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनें।’

पवन कल्याण
इसके साथ ही साउथ के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन कल्याण ने राम मंदिर के लिए 30 लाख रुपए की धनराशि दान की है।

मुकेश खन्ना
‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने एक्स पर अपनी फोटो शेयर कर जानकारी दी कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए दान किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मुकेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण निधि संकलन अभियान में 111111 रुपए दान किए।’

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story