ये मामा लोग भी ना…दुल्हन को नेक देने स्टेज पर, फिर तमंचा निकालकर करने लगा डांस…फिर ऐसा हुआ दुल्हन पहुंच गयी ICU
Even these maternal uncles...on the stage to give neck to the bride, then took out the pistol and started dancing...then this happened, the bride reached ICU
Harsh Firing: मामा की गलती ने शादी वाले दिन ही दुल्हन को आईसीयू में पहुंच दिया। असल में मामा गया तो अपनी भांजी की बहू को स्टेज पर नेक देने था, लेकिन खुशी में उसने अपना तमंचा बाहर निकाल दिया। अब गलती से ट्रिगर दबा और गोली सीधे स्टेज पर खड़ी दुल्हन को लग गई। इस समय दुल्हन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, वो ICU में एडमिट है। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है।
आपको बता दें कि टैंटीगांव निवासी पीतांबर शर्मा की बेटी दिव्या उर्फ गुड़िया की शादी रोडवेज कालोनी मथुरा निवासी बनवारी शर्मा उर्फ वंश के साथ हुई थी। लवानिया फॉर्म हाउस में काफी उत्साह के साथ बारात का आगमन भी हुआ। बाद में जब शादी के दूसरे कार्यक्रम शुरू हुए, दुल्हन का मामा भी अति उत्साह में स्टेज पर पहुंचा था। उसने तो दुल्हन के पैर तक छुए, उसे नेक दिया और फिर नाचने लगा। अब नाचते हुए उसने अपना तमंचा भी निकाल लिया।
दुल्हन के गोली लगने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। रिश्ते में लगने वाले मामा ने रुपये लुटाए और दुल्हन के पैर छुए। इसके बाद कमर में लगे तमंचे को बाहर निकालते ही ट्रिगर दब गया। इससे गोली सामने खड़ी दुल्हन के कोहनी और कंधे के बीच बांह में लगी है।
रात करीब 11 बजे कुछ बराती व घराती डीजे पर नाच रहे थे। वरमाला शुरू हो रही थी। गुड़िया भी स्टेज की ओर बढ़ रही थी, तभी रिश्ते के मामा के तमंचे से गोली चली और गुड़िया घायल हो गई थी। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्रा ने बताया, हर्ष फायरिंग का वीडियो संज्ञान में आ गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।