मंईया सम्मान योजना की राशि इन महिलाओं को नहीं मिलेगी, विभाग ने ले लिया है ये बड़ा फैसला

Mainya Samman Yojna : मंईया सम्मान योजना कब और किसे मिलेगी? इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। विभाग की तरफ से जो खबरें मिल रही है उसके मुताबिक योजना की राशि जब इस बार जारी होगी, तो कई महिलाओं के नाम उसमें नहीं होंगे।

आखिरकार…कौन है वो महिलाएं, जिन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है। इसे लेकर विभाग ने गाइडलाइन तैयार कर दी है। गिरिडीह मुख्यालय में स्थित सभागार में एलडीएम अमृत कुमार चौधरी के नेतृत्व में बैंक मैनेजर और मंईयां सम्मान योजना के कर्मी की बैठक की गई।

बैठक में प्रखंड में स्थित सभी मैनेजर को संबोधित करते हुए एलडीएम ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुक का नाम,खाता नंबर, जांच करे। अवैध तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

विभाग की तरफ से विस्तृत जांच के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आयी है। जांच के दौरान जिन लाभुक के खाता में मंईयां सम्मान योजना के साथ विधवा, महिला सम्मान योजना की राशि जा रही है, उसे चिह्नित करें और उनका नाम काटा जाएगा।

एक खाता में एक से अधिक मंईया सम्मान योजना की राशि आ रही हो तो उन महिलाओं के खिलाफ भी एक्शन होगा।18 साल से कम उम्र की किशोरी यदि सम्मान योजना का लाभ ले रही है तो उनका खाता नंबर एक्सेल में डाल दे।महिला के स्थान पर पुरुष और नाम में अंतर होने वालों को भी चिह्नित करें।

Related Articles