पापा की बॉस बनेगी ये बिटिया : पिता हैं सब इंस्पेक्टर, बेटी बनी डीएसपी, KBC की हॉटसीट पर बैठ चुकी है, 12.50 के सवाल का दिया था गलत जवाब, पढ़िये दिलचस्प कहानी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का देर रात रिजल्ट जारी हुआ। इस रिजल्ट में एक नाम हेमा साहू का भी है। हेमा का चयन अपने पिता के बॉस के रूप में हुआ है। दरअसल हेमा के पिता सब इंस्पेक्टर है, जबकि हेमा साहू का चयन डीएसपी में हुआ है। वर्दी से हेमा को बचपन से प्यार था, ऐसे में जब 5 साल की मेहनत के बूते जव उसका चयन DSP के रूप में हुआ, तो वो फूले नहीं समायी। गुरुवार की देर रात जारी हुए पीएससी के परीक्षा परिणाम में राजनांदगांव की हेमा साहू का चयन DSP के पद पर हुआ है। हेमा साहू के पिता दुर्ग में पदस्थ हैं। हेमा के पिता झब्बू लाल साहू अभी दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना में सब इंस्पेक्टर हैं।

बेटी की कामयाबी पर पिता काफी खुश हैं। अजीब इक्तेफा है, जिस DSP को पिता अब तक सैल्यूट ठोकते थे, अब वो पद के लिहाज से अपनी बिटिया को भी सैल्यूट करेगी।हेमा साहू का शुरू से ही फोकस एडमिस्ट्रेटिव सर्विस की तरफ रहा है। वो UPSC की तैयारी कर रही थी, साथ ही PSC की भी परीक्षा दे रही थी। इस बार हेमा साहू का चयन डीएसपी के लिए हुआ है। हेमा कहती है कि पढ़ाई में अगर निरंतरता है तो फिर कामयाबी देर सबेर मिल ही जाती है। अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को देते हुए हेमा कहती है कि उन्होंने हमेशा हौसला दिया।

कुछ नाकामी के बावजूद परिवार वालों ने हौसला टूटने नहीं दिया। पिता भी अपनी बेटी के लिए काफी भावुक हैं। हेमा कहती हैं कि उनके पापा ने उन्हें कभी इस बात की जबरदस्ती नहीं कि ग्रेजुएशन के बाद वह नौकरी करें। हेमा की मां ने ।अपनी बेटी के बारें में बात करते हुए कहा कि जब वह और उनके घर की महिलाएं शॉपिंग करने जाती हैं, तो हेमा कपड़े छोड़कर किताबों की शॉपिंग में लग जाती है।

केबीसी में 12.50 लाख पर दिया था गलत जवाब
हेमा साहू साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा ले चुकी है। प्रोग्राम में हेमा 12 लाख 50 हजार रुपए के तक के सवालों तक पहुंच गई थीं पर एक सवाल गलत होने पर 3 लाख 20 हजार तक पहुंच गई। इसके बाद हॉट सीट छोड़ना पड़ा। हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन को हेमा ने बताया था कि वो उनकी फिल्म बागवान से प्रेरित हुई हैं और तय किया है कि लाइफ में सक्सेस हुईं तो एक बच्चे के जीवनभर की पढ़ाई का खर्च उठाएंगी। यह सुनकर बिग-बी ने हेमा की तारीफ की। हेमा ने प्रोग्राम के दौरान महानायक बच्चन को छत्तीसगढ़ी में केबीसी के बारे में बोलने कहा। बच्चन ने जय जोहार कहा। वहीं बच्चन के कहने पर हेमा ने हिंदी में बोले गए शब्दों का छत्तीसगढ़ी में उच्चारण किया। इस प्रोग्राम में हेमा ने अपने जीवन संघर्षों के बारे में बताया था। इस दौरान महानायक को हेमा ने बताया था कि वो यूपीएससी की तैयारी कर रही है और सिविल सर्विस में जाना चाहती है।

इस सवाल का नहीं दे सकी थी जवाब
खेल के तीसरे पड़ाव में 12 लाख 50 हजार के लिए हेमा से ‘मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब की आजीवन मानद सदस्यता से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन थी?’ यह सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब के तौर पर उनके सामने डायना एडुल्जी, मितली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा यह चार पर्याय थे. हेमा को इस सवाल के जवाब का कोई अंदाजा नहीं था. फिर भी रिस्क लेते हुए उन्होंने ‘डायना एडुल्जी’ यह पर्याय चुना जो पूरी तरह से गलत था. अपनी गलती की वजह से हेमा साहू 12 लाख से 3 लाख 20 हजार पर आई. इस सवाल का सही जवाब था अंजुम चोपड़ा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story