आजाद भारत कि ये तस्वीर! जहां कीचड़ में चलने को विवश हैं ग्रामीण, पढ़िए क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

गढ़वा। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के समीप अंबेडकर नगर में हो रही लगातार बारिश के कारण कीचड़ में सड़क तब्दील हो गई ।लोग कीचड़ में चलने को विवश हो गए। वहीं सड़क पर जगह जगह तालाब के शक्ल में गढ्ढे बन जाने से स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया की आजादी के आज तक हमलोग के क्षेत्र में सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इसके लिए हमलोग कई बार अपने क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी को गुहार लगाया लेकिन इस पर किसी का आज तक ध्यान नहीं गया। थोड़ी बारिश के बाद भी यह कच्ची सड़क कीचड़ का रुप ले लेता है जिससे हमलोग को घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। सड़क के इस हाल में किसी का तबियत खराब होने पर जैसे तैसे करके उसको अस्पताल तक ले जाया जाता है। वहीं सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

क्या कहती हैं बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी

इस संबंध में बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने कहा की अभी मुखिया फंड में रोड का कार्य करने केलिए पैसा उपलब्ध नहीं है। यदि पैसा आता है तो उस रोड को पार्ट बाई पार्ट करके बना दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि सड़क पर कीचड़ से अभी हो रही परेशानी को दूर करने हेतु तत्काल रास्ते पर मिट्टी मोरम्म डलवाने की कार्य करूंगी।

बिशुनपुरा जिला परिषद् सद्स्य शंभू चंद्रवंशी ने कहा

इस संबंध में बिशुनपुरा जिला परिषद् सद्स्य शंभू चंद्रवंशी ने बताया कि इसकी सूचना हम आवदेन के माध्यम से झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं गढ़वा जिला डीडीसी को दिया हूं और मांग किया हूं की इस समस्या को दूर की जाए। उम्मीद है की हमलोग का यह सड़क का परेशानी जल्द दूर हो पाए।

बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य शांती देवी ने कहा

बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य शांती देवी ने बताया कि यह जर्जर सड़क की सूचना हम आवदेन के माध्यम से बीते दिन 25 जून 2023 को अपने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को सूचित कि हूं। विधायक के द्वारा बताया गया था कि इस पर जल्द की निष्कर्ष निकाली जायेगी एवं यह सड़क की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाएगी। इस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ यह सोचने वाली बात है।

क्या कहती हैं बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी

बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा ने बताया कि बिशुनपुरा प्रखंड में ऐसे कई समस्या दिख रहे हैं। जिसका निदान पहले ही हो जाना चाहिए था। परंतु यहां के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण अभी भी बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित अंबेडकर नगर के लोग कीचड़ से भरे जर्जर सड़क पर चलने को विवश हैं। जहां ठोस उपाय इसके निराकरण हेतु मैं प्रयास करूंगी। जहां तत्काल इस कार्य केलिए मैं बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमीला देवी से भी बात करूंगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story