इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें 30 या 31 अगस्त.. कब राखी बांधना रहेगा शुभ
धर्म न्यूज : इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. जानकारों के अनुसार इस बार राखी का पर्व 30 और 31 अगस्त 2023 दोनों दिन मनाया जा सकेगा. रक्षाबंधन का पर्व हमेशा ही भद्रा रहित काल में मनाया जाता है, साथ ही शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है. 30 अगस्त 2023 को भद्रा रात 09.02 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ही राखी बांध सकते हैं. पंचांग अनुसार 30 अगस्त को राखी बांधने के लिए रात 09.03 के बाद का समय शुभ है.
30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 10 बजकर 58 मिनट यानी करीब 11 बजे से शुरू हो रही है. अगले दिन यानी 31 अगस्त को 7 बजकर पांच मिनट तक पूर्णिमा रहेगी.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर एक मिनट से लेकर अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर पांच मिनट तक बताया जा रहा है. भद्राकाल 30 अगस्त को 10.58 से लेकर रात 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. भद्राकाल के बाद ही राखी (Rakhi) बांधे और भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले भगवान को जरूर अर्पित करें.
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. ये रिश्ता बहुत पवित्र धागे से बंधा होता है. ऐसे में भाई के लिए राखी लेते समय कुछ विशेष बातों का जरुर ध्यान रखें. जैसे कि राखी का धागा काला न हो. इस पर कोई अशुभ चिन्ह नहीं बना होना चाहिए।