कमजोर दिल वाले ना देखें ये VIDEO, गेम जोन हादसे को लेकर दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, जानिये क्यों गेम जोन बना मौत जोन?

Rajkot TRP Mall Accident : गुजरात के राजकोट से दिल दहलाने वाली तस्वीर आ रही है। TRP माल के गेम जोन में रेस्क्यू का काम खत्म हो गया है, लेकिन जिस तरह से वारदात हुई है, उसने हर किसी को दहलाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम हाउस में शव को एक जगह पर ही रखा गया है। चश्मदीदों का कहना है कि घटना में शव बुरी तरह से जल गया है। कुछ शव तो उठाने की स्थिति में भी नहीं है। जो बच्चे और लोगों को बाहर निकाला गया है उनकी स्थिति भी अच्छी नहीं है।

इधर टीआरपी माल और अस्पताल के बाहर परिजनों का विलाप जारी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब कुछ परिजन तो बच्चे के साथ ही थे, जबकि कुछ अपने बच्चे को गेम जोन में छोड़कर शापिंग कर रहे थे। लेकिन क्या मालूम था, कि जब वो लौटेंगे, तो उनका सब कुछ लूट चुका होगा। राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया, "हमें करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई. आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री के साथ हम संपर्क में हैं."

अग्निकांड में अभी सात लापता हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान मुश्किल है। ऐसे डीएनए टेस्ट के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इस हादसे पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोक व्यक्त किया है।

इस दर्दनाक घटना के लिए जिम्मेदार 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. गेम जोन आग हादसे में युवराज सिंह सोलंकी, प्रकाश जैन, राहुल राठौड़, महेंद्र सिंह सोलंकी का नाम सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गेम जोन के तीन मालिक हैं. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. गेम जोन में लगे एक एसी में जोरदार धमाका हुआ. एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद फेब्रिकेशन में आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से फैलती गई. काले धुएं का गुबार कई मीटर की ऊंचाई तक दिखाई दिया. इसके बाद गेम जोन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरे गेम जोन परिसर में आग फैल गई. आग और धुएं से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. यह हादसा काफी भयावह था.

शवों की पहचान के लिए कराई जाएगी DNA जांच

इस मामले में राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि गेम जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नाम के व्यक्ति के पास है. उसके खिलाफ लापरवाही और इससे हुई मौत का केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 24 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से 12 बच्चों के शव शामिल हैं. गंभी रूप से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story