PM MODI पर जानलेवा हमले की धमकी, ISI एजेंट का जिक्र… मुंबई पुलिस को मिला ये मैसेज!

PM MODI पर जानलेवा हमले की धमकी, ISI एजेंट का जिक्र… मुंबई पुलिस को मिला ये मैसेज!

मुंबई पुलिस को शनिवार को PM MODI को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर का है.संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर शनिवार तड़के सुबह प्राप्त हुए इस व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंटों और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश का जिक्र था. जांचकर्ताओं को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शराब के नशे में धमकी भरे मैसेज भेजे हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था.PM MODI

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था. एक महिला ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया था. उससे पूछताछ में पता चला कि वो मानसिक रूप से अस्थिर है. उसने शरारत में इस तरह की कॉल की थी. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला.

झारखंड से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को विदा करने को जनता तैयार : जेपी नड्डा

इससे पहले साल 2023 में हरियाणा में एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी. उसका धमकी भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के मोहाना गांव का रहने वाला था.

साल 2022 में केरल के एक शख्स ने प्रधानमंत्री को धमकी दी थी. आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई थी. उसने केरल बीजेपी अध्यक्ष को भेजे पत्र में जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने पत्र में लिखा था, ”मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा.” मोदी उस समय केरल दौरे पर जाने वाले थे.PM MODI Bajra Millet: यहां जानिए नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान…बाजरे की रोटी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?

Related Articles

close