झामुमो नेता जोहान किस्कू कांड में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, जानिये चुनाव के पहले हुई वारदात की असल वजह
Three arrested in JMM leader Johan Kisku incident, police made this big revelation, know the real reason behind the incident that happened before the elections.
Jharkhand Crime News: झामुमो नेता के साथ हुई वारदात मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले आशंका थी, कि घटना राजनीतिक प्रतिद्विता का परिणाम हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच में इसमें अलग ही एंगल नजर आया है। दरअसल गोड्डा जिले के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया और जांच में शामिल सभी सदस्यों को विभाग द्वारा सम्मानित करने की सिफारिश की है।
पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, बम बनाने के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद किया है। विधानसभा चुनाव से पहले 5 नवंबर 2024 को हुए इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश भी भड़का था। आरोप था कि ये मामला राजनीतिक हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इसके पीछे की वजह आपसी रंजिश और घरेलू संपत्ति विवाद था।
घटना में शामिल तीन अपराधी बिपिन किस्कू उम्र 29 वर्ष, बिटुआ हेमब्रम उम्र 25 वर्ष, मुजीबूल अंसारी उम्र 26वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 32 गोली, 2 मैगजीन और बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकेता चौक पर दिनदहाड़े उसी गांव के निवासी जोहान किस्कू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था, मगर वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जोहान किस्कू की मौत होने पर परिजनो द्वारा काफी हंगामा किया गया था. मृतक राजनितिक रसूख वाले परिवार से ताल्लुकात रखता था। घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।