बच्चों का निवाला हड़पने वाले दो AGM सहित आपूर्ति विभाग के तीन पदाधिकारियों पर गिरी गाज, DC ने FIR का दिया आदेश, ये है मामला

पलामू : जिले के हरिहरगंज प्रखंड गोदाम से 341 क्विंटल चावल गबन मामले में आपूर्ति विभाग के तीन पदाधिकारियों पर गाज गिरी है. डीसी शशि रंजन ने आपूर्ति विभाग के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह, हरिहरगंज के पूर्व एजीएम सरजून राम व वर्तमान एजीएम राजेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

बताया गया कि हरिहरगंज स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के नामांकित बच्चों के खिचड़ी पोषाहार ( हॉट कुकड़ मील) के लिए आवंटित खाद्यान गायब हो गया था. उपायुक्त कार्यालय के समाज कल्याण शाखा से वित्तीय वर्ष 2022-23 के डब्ल्यूबीएनपी योजना के तहत चावल आवंटित किया गया था. लेकिन, खाद्यान किसी भी आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं भेजा गया.

वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही के लिए हरिहरगंज परियोजना क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार 341.30 क्विंटल चावल के गायब होने से संबंधित मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में पलामू डीसी के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की गयी थी. जांच में पुष्टि होने के बाद डीसी ने सहायक आपूर्ति पदाधिकारी व दो एजीएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला

वित्तीय वर्ष 22-23 में हरिहरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र में चावल आपूर्ति के लिए आपूर्ति विभाग से 341.30 क्विंटल चावल देना था. प्रथम तिमाही कि चावल छतरपुर गोदाम से बेच दिया गया था. जिसके बाद तीन से छह वर्ष के बच्चों को चावल नहीं मिल पाया था. जिसे लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने भी विभागीय मंत्री रामेश्वर उरांव सहित विभागीय सचिव व उपायुक्त को इस संबंध में पत्राचार किया था. उस समय हरिहरगंज में एजीएम के प्रभार में सरजून राम थे. वर्तमान में एजीएम के प्रभार में राजेंद्र सिंह हैं. जबकि सहायक आपूर्ति पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story