सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी लापरवाही की सजा श्मशान घाट पर काटेंगे.... करनी होगी 8-8 घंटे ड्यूटी... SSP ने दी अनूठी सजा

रूड़की। दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को श्मशान घाट में डयूटी में करने की सजा मिली है। कारोबारी की शव शिनाख्ती और गुमशुदगी का मामला दर्ज करने में लापरवाही पर एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। मामला रूड़की के गंगनहर कोतवाली इलाके का है। जहां एक दवा कारोबारी 20 अक्टूबर को लापता हो गये थे। पत्नी की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बाद में कारोबारी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिला। इस मामले में SSP ने गंगनहर कोतवाली के एक दारोगा और दो पुलिसकर्मियों (मुंशी) को हरिद्वार के तीन शवदाह घाट पर दो दिन तक आठ-आठ घंटे ड्यूटी करनी होगी। ताकि ड्यूटी के साथ-साथ तीनों पुलिसकर्मी सामाजिक और मानवीय संवदेनाओं को महसूस कर सकें।

ये है पूरा मामला

रूड़की के रामनगर के रहने वाले दवा कारोबारी हरीश चांदना 20 अक्टूबर 2022 को गायब हो गये थे। कारोबारी की पत्नी ने उसी दिन गंगनहर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था। लेकिन, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में कारोबारी ने रहीमपुर फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने ना तो शव की शिनाख्ती करायी और ना ही कारोबारी की पत्नी की शिकायत के बावजूद कारोबारी के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करायी।

मामला दर्ज नहीं किया, शव की शिनाख्ती भी नहीं करायी

पुलिस ने शव का 72 घंटे बाद लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करा दिया था। इसके बाद 26 अक्टूबर को पुलिस ने कारोबारी की मौत के बाद उनकी गुमशुदगी दर्ज की। इसी बीच स्वजन ने 29 अक्टूबर को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में कपड़ों से कारोबारी के शव की शिनाख्त की थी। इधर, मामले की शिकायत एसएसपी अजय सिंह के पास पहुंची, तो जांच के निर्देश दिए गये। डीएसपी की जांच में गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक नवीन सिंह तथा मुंशी चेतन तथा संतोष की लापरवाही सामने आई।

श्मशान घाट में लगायी गयी ड्यूटी

इन्होंने शव की ना तो कारोबारी के स्वजन से शिनाख्त कराई और ना ही समय से गुमशुदगी दर्ज की। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने उप निरीक्षक नवीन सिंह और मुंशी चेतन तथा संतोष की हरिद्वार के चंडीघाट, खड़खड़ी घाट तथा सती घाट स्थित शवदाह घाट पर सोमवार और मंगलवार को आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाकर वहां की व्यवस्था देखने के निर्देश दिए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS