तीन शिक्षकों की जायेगी नौकरी: शिक्षा विभाग के अफसर व राज्य सरकार पर सोशल मीडिया में लिखना पड़ा महंगा, विभाग ने थमाया नोटिस, पोस्ट हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक की कड़क मिजाजी से हर कोई वाकिफ है। केके पाठक ने शिक्षकों को सोशल मीडिया में टिप्पणी और राजनीतिक बयान देनें से पूरी तरह रोक लगा दी है। हालांकि अभी भी कई शिक्षक खुले तौर पर सोशल मीडिया में लिख रहे हैं। ऐसे ही तीन शिक्षकों पर विभाग ने गाज गिराने की तैयारी कर ली है। मुज्फ्फरपुर के जिले के तीन शिक्षकों को सोशल मीडिया अनर्गल टिप्पणी के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के सुप्रीमों पर सवाल उठाने वाले शिक्षकों की छुट्टी तय है।

जिन तीन शिक्षकों पर अभद्र और गंभीर टिप्पणियां करने का आरोप लगा है, वे तीनों मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, बिराहिमा के शिक्षक हैं। इनमें इंद्र भूषण, अभिराम झा कश्यप और पवन कुमार प्रतापी शामिल हैं। मुजफ्फरपुर डीपीओ, स्थापना ने इन शिक्षकों को भेजे पत्र में कहा है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी बिंदुओं को प्रसारित किया जा रहा है। इसकी सूचना उन्हें सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से मिली है।

सोशल मीडिया पर जिस तरह के पोस्ट हैं, उससे एक बात तो साफ है कि ये सभी नियोजित शिक्षक हैं, जो हाल में नियोजित शिक्षकों के नियमितिकरण को लेकर जारी निर्देशों से संतुष्ट नहीं है। लिहाजा इन शिक्षकों के द्वारा विभाग के निर्णयों पर आपत्ति व्यक्त किया गया है। इस आपत्ति को डीपीओ ने सेवा संहिता में निर्धारित आचरण के विरूद्ध करार दिया है। उन्होंने तीनों से यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं इस मामले में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story